Bigg Boss 14: राखी सावंत ने कंटेस्टेंट्स की नाक में किया दम तो राहुल महाजन ने खोले एक्ट्रेस के कई राज

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बॉस हाउस में जूली बनी हुई हैं. राखी सावंत के मुताबिक उनके जूली की आत्मा आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राखी सावंत (Rakhi Sawant) के राज राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने खोले
नई दिल्ली:

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बॉस हाउस में जूली बनी हुई हैं. राखी सावंत के मुताबिक उनके जूली की आत्मा आ चुकी है. इसी को देखते हुए बिग बॉस ने अब उन्हें एक टास्क दिया है. राखी सावंत ने इस टास्क के जरिये सब की नींदें हराम कर दी हैं. यही नहीं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) का खास फोकस राहुल महाजन (Rahul Mahajan) पर है क्योंकि राखी के मुताबिक राहुल महाजन ने उनके साथ दोस्ती नहीं निभाई है. आज के एपिसोड में तो वह राहुल महाजन की धोती फाड़ती हुई नजर आएंगी. 

कल के एपिसोड में भी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने उस समय जमकर हंगामा किया जब जैस्मीन भसीन ने उन्हें जबरन मास्क पहनाने की कोशिश की. राखी सावंत के मुताबिक उनकी नाक चोटिल हो गई और इसको लेकर वह डॉक्टर के पास भी गईं. इसी दौरान राहुल महाजन ने राखी सावंत के इस बिहेवियर को लेकर कई राज खोले. राहुल महाजन ने सोनाली फोगाट और अर्शी खान से बातचीत में कहा, 'आप जानना चाहते हो वह ऐसा क्यों बिहेव करती है? वह बहुत अकेली हो चुकी है. मैं उससे एक बार मिला हूं लेकिन वह मुझे दोस्त कहती है. उसने मुझे बताया कि उसका एक पति है, उसका नाम रितेश है. दोनों दो साल से मिले भी नहीं हैं. वह दिमागी रूप से काफी अकेली है. उसे लगता है कि कुछ भी हो, हर कोई उसके पास आए. वह इस दुनिया में खुद को अकेली पाती है. उसकी मां बीमार है, पिता है नहीं...वह बहुत अकेली है.'

इस तरह राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने राखी सावंत को लेकर कई बातें बताईं. लेकिन आज जो राखी करने जा रही हैं, उससे जबरदस्त घमासान होना तय है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article