VIDEO: बिग बॉस 15 में मीका को देखकर Rakhi Sawant ने पकड़ा सिर, सलमान ने चिढ़ाया- आपके फेवरेट आए हैं

हाल ही में मीका सिंह बिग बॉस के घर में पहुंचे थे और मीका को देखकर Rakhi Sawant ने हैरान कर देने वाले एक्सप्रेशन दिए, जिसका एक वीडियो भो सोशल मीडिया पर सामने आया है,

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BIgg Boss 15: मीका को देखकर हैरान रह गईं राखी
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 में मिथुन चक्रवर्ती और मीका सिंह के आ जाने की वजह से वीकेंड का वार बेहद मनोरंजक बन गया है. शो के दौरान इसे होस्ट करने वाले सलमान खान कई डांस परफारमेंस भी देने वाले हैं, जो कि मिथुन दा को समर्पित होंगे. मिथुन चक्रवर्ती रियलिटी शो हुनरबाज में जज के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसका प्रीमियर बीते शनिवार की रात को हुआ है. हाल ही में मीका सिंह बिग बॉस के घर में पहुंचे थे और मीका को देखकर Rakhi Sawant ने हैरान कर देने वाले एक्सप्रेशन दिए, जिसका एक वीडियो भो सोशल मीडिया पर सामने आया है,

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सिंगर मीका को देखकर Rakhi Sawant एकदम हैरान रह जाती हैं. ऐसे में सलमान खान उन्हें चिढ़ाते हैं कि राखी आपके फेवरेट यहां हैं. मीका राखी से पूछते हैं, हाय राखी कैसे हो? थोड़ा पीछे जाकर देखें तो राखी और मीका का छोटा सा इतिहास रहा है. आपको याद दिला दें कि साल 2006 में इन दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, जब राखी सावंत ने उनकी बर्थडे पार्टी में मीका पर उन्हें जबरदस्ती किस करने का आरोप लगा दिया था. भले ही यह मामला खत्म हो चुका है, लेकिन उस विवाद को अभी भी याद किया जाता है.

Advertisement

हालांकि, पिछले साल एक कॉफी शॉप के सामने दोनों आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान मीका और Rakhi Sawant एक-दूसरे से बातचीत करते हुए भी नजर आए थे. दोनों न केवल एक-दूसरे के साथ बहुत ही अच्छी तरह से इंजॉय करते हुए दिखे थे, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ भी की थी. यह देखना रोचक होगा कि बिग बॉस 15 में इन दोनों के बीच किस तरह से बातचीत होती है. शो के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी एक स्पेशल सेगमेंट को होस्ट करने वाले हैं और वे भी निश्चित रूप से भरपूर मनोरंजन करेंगे.

Advertisement

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू