Bigg Boss 14: कलर्स टीवी का सबसे धमाकेदार शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. शो का जल्द ही फिनाले होने वाला है, जिसके जरिए बिग बॉस 14 के विजेता का भी पता चल जाएगा. वहीं, शो की कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी फिनाले में पहुंच गई है जिसके बाद उनका एक अलग ही अंदाज में देखने को मिल रहा है. अब राखी सावंत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बिग बॉस के सिर पर मसाज करती हुई दिख रही हैं. राखी के इस फनी वीडियो को कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसपर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
दरसअल, राखी सावंत (Rakhi sawant) गार्डन एरिया में हाथ में तेल लेकर जाती है औ वहां रखें एक पुतले को बिग बॉस कहकर बुलाती हैं और फिर कहती हैंं बिग बॉस आप सन में क्यों सोए हैं. आओ मैं आपको तेल लगा दूं. यह आपका फेवरेट तेल है. फिर कहती हैं बिग बॉस आपके टकले पर बहुत तेल लगेगा, आपका टकला बहुत बड़ा है. देखो कितना बड़ा टकला है आपका. बाल कहां गायब हो गए बिग बॉस. राखी आगे कहती हैं बिग बॉस आपको अभी 100 सीजन पूरे करने है अभी तो सिर्फ 14 सीजन ही हुए हैं. और आपके बाल गायब हो गए. बिग बॉस मैं आपके नसे खोल रही हूं. आंख बंद करो और बादल देखो. तेल सूंघों. आगे राखी बिग बॉस के नाक में भी तेल डाल देती हैं. फिर कहती हैं बिग बॉस मसाज किया आपको मजा आ रहा है.
बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है, जब राखी सावंत अपने अंदाज से लोगों का यूं मनोरंजन करती आईं हों. इससे पहले राखी सावंत का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भगवान से बात करते हुए उन्हें मेल लिखती हैं.