पहले किया लहंगा पहनकर जमकर डांस फिर हुईं इमोशनल, आदिल से तलाक होने पर राखी सावंत ने यूं मनाया जश्न

राखी सावंत के दो नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक वह तलाक होने पर डांस करती हुई दिख रही हैं तो दूसरी में वह इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं. इस पर लोग रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तलाक होने पर राखी सावंत ने किया डांस
नई दिल्ली:

राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां हाल ही में उन्हें नया लाइफ पार्टनर मिलने की खबरें छाई हुई थीं. तो वहीं अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने हस्बैंड आदिल से तलाक होने की खुशी में ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एक और वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें वह इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

दरअसल, राखी सावंत हाल ही में मुंबई लौटीं और उन्होंने अपने नए प्यार लकी सिंह के बारे में भी बताया. वहीं इसके बाद पैपराजी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह लाल लहंगे में डांस करते दिख रही हैं. वीडियो में राखी ने कहती हैं,"हां मेरा फाइनली डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है. लोग उदास होते हैं लेकिन में खुश हूं. चलो शुरू करो!".
आगे राखी सिर पर दुपट्टे के साथ ढोल की थाप पर नाचती हुई दिख रही हैं. 

गौरतलब है कि राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी से शादी की थी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें भी सामने आई थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पति पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी लगाया था. 

बेटे करण के प्री-वेडिंग फेस्टिवल में दिखे सनी देओल, हाथ पर सजी मेहंदी की है चर्चा

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत