टूट गया राखी सावंत और रितेश का रिश्ता, फैंस बोले- ये तो होना ही था... 

राखी सावंत और रितेश सिंह का रिश्ता टूट गया है राखी ने इस बात की घोषणा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टूट गया राखी सावंत और रितेश का रिश्ता
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 में दुनिया के सामने राखी के पति रितेश सिंह नजर आए. शो के दौरान दोनों के बीच प्यार, मोहब्बत से ज्यादा दोनों के मन मोटाव और नोकझोक साफ देखने को मिली. शो के बीच में ही रितेश को उनके व्यवाहर की वजह से घर से विदा लेनी पड़ी थी और राखी फिनाले तक पहुंची थीं. वहीं अब राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया है. जिसे सुनने के बाद राखी के चाहने वालों के जमकर रिक्शन आ रहे हैं. 

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में राखी लिखती हैं- 'मेरे सभी दोस्त और प्रियजन मैं आप से कहना चाहती हूं कि मैं और रितेश अलग हो रहे हैं. बिग बॉस के घर में बहुत कुछ हुआ. कई चीजें ऐसी थीं जो कंट्रोल के बाहर हो गई थीं. इन सब को देखते हुए हमने निश्चय किया है कि हम अब अलग हो रहे हैं. हमने कोशिश जरूर की, कि सब ठीक हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए हमने अब अलग होने का फैसला कर लिया है'.

इसके साथ ही राखी लिखती हैं कि 'मैं इससे बहुत दुखी और परेशान हूं. ये सब वैलेंटाइंस डे से पहले हो रहा है, लेकिन ये फैसला लेना बहुत जरूरी था. मैं उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो और मैं भी मेरे काम कर फोकस कर सकूं. अब अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है. मुझे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद', राखी सावंत 

आपको बता दें कि फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर बोला ये तो होना ही था. बिग बॉस के घर में व्यवाहर देख गया था. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- हम आपके साथ हैं. बता दें कि राखी के पोस्ट पर यूजर्स के लगातार कमेंट आ रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा