Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में बिगड़ी Raqesh Bapat की तबीयत, किया गया अस्पताल में भर्ती

राकेश की किडनी में स्टोन की शिकायत बताई जा रही है. वहीं उनके फैंस भी राकेश के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि राकेश बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से ही छाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राकेश बापट (Raqesh Bapat) अस्पताल में हुए भर्ती
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राकेश बापट (Raqesh Bapat) को हेल्थ से जुड़ी परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हाल ही में राकेश ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, लेकिन जैसी ही उन्हें परेशानी हुई उन्हें आनन-फानन में बिग बॉस के घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. सोर्स की माने तो उन्हें रात में अचानक से दर्द हुआ था. दर्द ज्यादा होने के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. फिलहाल तो वे इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं. 

अस्पताल में किया भर्ती 
राकेश की किडनी में स्टोन की शिकायत बताई जा रही है. वहीं उनके फैंस भी राकेश के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि राकेश बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से ही छाए हुए हैं. शमिता शेट्टी के साथ उनकी ट्यूनिंग काफी पसंद की जा रही है. वहीं इस बार भी घर में अंदर एंट्री लेने के बाद राकेश और शमिता की केमिस्ट्री फैंस को देखने को मिली. हाल ही में बिग बॉस ने दोनों के लिए डिनर डेट भी प्लान की थी. जिसमें दोनों डांस करते भी दिखाई दिए थे. 

Advertisement

फिल्मों में नजर आ चुके हैं राकेश 
राकेश (Raqesh Bapat) मॉडल के साथ एक्टर हैं, वे टीवी के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने हिन्दी के अलावा मराठी भाषा में भी अभिनय किया है. इतना ही नहीं उन्होंने मराठी फिल्म 'आयना का बनना' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal जा रहे Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi के काफिले को Ghazipur Border पर रोका