बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना को बार बार धमका रहे रजत दलाल, जनता बोले- गुंडा है बाहर निकालो

Bigg Boss 18 Episode Promo Today: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के 36वें एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल एक बार फिर विवियन डीसेना से भिड़ते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Promo: विवियन डीसेना से फिर भिड़े रजत दलाल
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Episode Promo Today: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का 35 दिन काफी रोमांचक रहा. जहां एक बार फिर राशन के लिए कंटेस्टेंट भिड़ते हुए नजर आए तो वहीं विवियन डीसेना के टाइम गॉड होने के दूसरे हफ्ते में नॉमिनेशन पर गहरा असर पड़ा. इसके चलते घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते  चुम दरंग, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, दिग्विजय राठी, रजत दलाल, कशिश कपूर और करणवीर मेहरा नॉमिनेट होते हुए नजर आए. लेकिन आज यानी बिग बॉस 18 एपिसोड 36 में इस नॉमिनेशन का असर देखने को मिलेगा क्योंकि रजत दलाल एक बार फिर विवियन डीसेनासे भिड़ते हुए नजर आएंगे. 

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि सोने के कारण विवियन के लिए अलार्म बजता है. इसके बाद रजत फिर से विवियन से बहस करना शुरू करता है. वहीं अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रजत कहता है, बड़ा चौड़ा होके बोल रहा था. इस पर विवियन कहता है, तूने देखा मुझे सोते हुए. वहीं रजत कहता है, मेरा लहजा, तहजीब यही है, तेरे को जो लगता है तू बोलेगा. जिस पर विवियन तंज कसते हुए कहता है, चार हफ्ते तूने एक्टिंग की है मतलब. 

आगे रजत, विवियन के कान में जाकर धीरे से कहता है, अगर तेरे में इतना गर्मी है ना तो तू इतनी गर्मी झेल नहीं पाएगा.  इतना ही नहीं वह एक्टर के बेहद करीब पहुंच जाते हैं, जिस पर विवियन उन्हें दूर रहने के लिए कहते हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस अपना एक्साइटमेंट शेयर कर रहे हैं और अपकमिंग एपिसोड देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि रजत दलाल और विवियन डीसेना की काफी समय से शो में बहस और लड़ाईयां देखने को मिल रही हैं. एक्टर को रजत बात बात पर धमकी देते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते अब यूजर्स ने उन्हें गुंडा नाम भी दे दिया है. प्रोमो देखने के बाद उनका कहना है कि वह उन्हें उकसा रहे हैं और वह नंबर वन के गुंडे हैं उन्हें बाहर निकालना चाहिए. 
 

Featured Video Of The Day
BJP ने Rahul Gandhi के 'एटम बम' का जवाब 5 Atom Bomb से दिया | SIR | Bihar Elections 2025 | Congress