17 साल में इतनी बदल गई राजा की आएगी बारात की राजकुमारी रानी, लेटेस्ट तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल

साल 2008 में आया टीवी सीरियल राजा की आएगी बारात तो आपको याद होगा, इसमें कपिल निर्मल और अंजलि अबरोल ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन अब अंजलि कैसी दिखने लगी हैं हम आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raja ki aayegi baraat actress: 17 साल में इतनी बदल गई राजा की आएगी बारात की राजकुमारी रानी
नई दिल्ली:

राजा की आएगी बारात, सावधान इंडिया, देवों के देव महादेव जैसे सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस अंजलि अबरोल भले ही कुछ समय से एक्टिंग से दूर है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है. हाल ही में अंजलि अबरोल का लुक ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस भी हैरान हो गए और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा हैं. राजा की आएगी बारात की रानी अब पहले से ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने लगी हैं, आइए आपको दिखाते हैं उनकी रीसेंट फोटो.

इतना बदल गई अंजलि अबरोल

इंस्टाग्राम पर super_starr7600 नाम से बने पेज पर टीवी एक्ट्रेस अंजलि अबरोल की फोटो शेयर की गई हैं. इसमें वह शॉर्ट हेयर में काफी स्टाइलिश लग रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी और ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. सटल मेकअप, आंखों में लाइनर और न्यूड शेड लिपस्टिक में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और उनकी तस्वीर को भी कई लोग पसंद कर रहे हैं. हालांकि, अंजलि सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है, उन्हें इंस्टाग्राम पर 4211 लोग फॉलो करते हैं. जिनके लिए वह कभी कभार अपनी तस्वीर शेयर कर देती हैं. पहले गोल से चेहरे और बड़ी सी स्माइल वाली अंजली अब काफी स्लिम हो गई है, उनका फेस भी काफी स्लीक और खूबसूरत दिखने लगा हैं.

Advertisement

कौन है अंजलि अबरोल

अंजलि अबरोल एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने राजा की आएगी बारात में कपिल निर्मल के साथ काम किया था. इसके अलावा वह कपिल निर्मल के साथ नच बलिए 4 में भी पार्टिसिपेंट के रूप में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने किस देश में है मेरा दिल, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, तुझसे है राब्ता, देवों के देव महादेव, सावधान इंडिया जैसे टीवी सीरियल में काम किया हैं. इसके अलावा वह 2013 में फिल्म सिंह साहब द ग्रेट और 2019 में जंक्शन वाराणसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Axiom 4 Mission: Shubhanshu Shukla के 7 Experiments आगे कितने काम आने वाले हैं? | ISRO | ISS
Topics mentioned in this article