विराट कोहली के फैंस को जोकर बुलाना पड़ा राहुल वैद्य को भारी, दो क्रिकेटर्स ने किया अनफॉलो

राहुल वैद्य ने हाल ही में विराट कोहली के फैंस को जोकर कहा था, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल वैद्य को इन क्रिकेटर्स ने किया अनफॉलो
नई दिल्ली:

सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों लाइमलाइट में हैं. जब से उन्होंने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर बुलाया है. एक्टर और सिंगर का यह बयान तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि राहुल वैद्य, जिन्हें विराट कोहली ने ब्लॉक किया हुआ है उन्होंने क्रिकेटर पर हाल ही में तंज कसा था. वहीं अवनीत कौर की तस्वीरों को लाइक करने पर रिएक्शन दिया था. 

बता दें कि अवनीत कौर की एक पोस्ट पर विराट कोहली के वैरिफाइड प्रोफाइल से एक लाइक हुआ था, जिसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. हालांकि विराट ने इस चर्चा को शांत करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह किसी इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ. हालांकि सोशल मीडिया पर इसके कारण लोग कहने लगे कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जबकि राहुल वैद्य, जिन्हें क्रिकेटर ने कथित तौर पर ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने  इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बात करते हुए बताया कि विराट के फैन्स ने उन्हें, उनकी पत्नी-एक्ट्रेस दिशा परमार और बहन श्रुति वैद्य को गाली दी. 

अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की तो जो भी लड़की हो कृपया इसके बारे में पीआर ना करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है. यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है? अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं की तो जो भी लड़की हो कृपया इसके बारे में पीआर ना करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है. यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?""

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा, "विराट कोहली के फैन्स विराट से भी बड़े जोकर हैं!" उन्होंने यह भी कहा, "और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं तो ठीक है लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं.. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था. इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैन्स जोकर हैं! 2 कौड़ी के जोकर." हालांकि इस पोस्ट के बाद उन्हें और ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में Khemka Murder Case के बाद Law And Order के सवाल पर NDA के घटक दल आमने सामने | Bihar