Rahul Vaidya हुए Disha Parmar से नाराज, सिंदूर नहीं लगाने पर नई-नवेली दुल्हन को लगाई फटकार...देखें Video

हाल ही में दिशा परमार जब राहुल वैद्य के साथ एक लाइव सेशन पर आईं तो लोगों ने दिशा की मांग में सिंदूर न देखकर उनसे सवाल कर डाला.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राहुल वैद्य हुए दिशा परमार से नाराज
नई दिल्ली:

सिंदूर सुहाग की निशानी होती है और किसी भी नई नवेली दुल्हन की मांग में सिंदूर नजर न आए तो लोग सवाल करेंगे ही. ऐसा ही कुछ हुआ दिशा परमार के साथ, जब वे राहुल वैद्य के साथ एक लाइव सेशन पर आईं और लोगों ने उनकी मांग में सिंदूर न देखकर उनसे सवाल कर डाले. इसके बाद राहुल भी दिशा से पूछने लगे कि आखिर उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया है. वे कहते हैं कि सिंदूर पति की निशानी होती है और उन्हें  इसे लगाना चाहिए. दिशा और राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

राहुल वैद्य हुए दिशा परमार से नाराज

वीडियो में राहुल को कहते हुए देखा जा सकता है कि, “आपने सिंदूर कैसे नहीं लगाया?”. जिस पर दिशा कहती हैं कि, “इन्होंने लगाया ही नहीं. इनके पास टाइम ही नहीं है”. फिर राहुल कहते हैं, “आपने सिंदूर लगाना चाहिए था”. जिस पर दिशा कहती हैं, “आप मुझे लगाओ न...बिग बॉस में बोला था रोज लगाऊंगा”. इसके बाद राहुल बोलते हैं, “टाइमिंग अलग-अलग होते हैं, जब तुम रेडी-वेडी होती हो खुद लगा लिया करो”. बाद में दिशा अपने हाथों में चूड़ा दिखाकर कहती हैं, “एक है निशानी..ऐसा नहीं है कि है नहीं”. राहुल और दिशा के इस वीडियो पर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

बिग बॉस में किया था दिशा को प्रपोज

राहुल वैद्य ने दिशा परमार से अपने प्यार का इजहार बिग बॉस 14 के दौरान किया था. वहीं, राहुल के मोहब्बत-ए-इजहार के बाद दिशा भी शो पर उनसे मिलने आई थीं. हाल ही में दिशा और राहुल की शादी सुर्खियों में छाई हुई थी, जिसमें बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट भी पहुंचे थे. दोनों की शादी के वीडियो व तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश