टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, प्रिंसेस जैसी दिखती हैं छोटी सी नव्या

राहुल वैद्य और दिशा परमार वेकेशन के लिए निकल रहे थे. इस दौरान उन्हें पैपराजी ने एयरपोर्ट पर देखा तो इन्हीं के जरिए नव्या का चेहरा सबके सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिशा परमार और राहुल वैद्य
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य और दिशा परमार टेलीविजन के सबसे चहेते और पसंदीदा रियल लाइफ कपल्स में से एक हैं. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं. दोनों की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के शूट पर हुई थी जहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. यह बिग बॉस सीजन 14 था जब राहुल ने पब्लिकली दिशा के लिए अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें प्रपोज किया. दिशा भी शो में आईं और प्रपोजल स्वीकार कर लिया. इस कपल ने साल 2021 में शादी की थी.

साल 2023 में उन्होंने अनाउंस किया के माता-पिता बनने जा रहे हैं. ये उनकी पहली प्रेग्नेंसी थी और अब ये कपल सातवें आसमान पर है क्योंकि पिछले साल उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स और वेलविशर्स को इसकी जानकारी दी. राहुल और दिशा ने अपनी बेटी का नाम "नव्या" रखा और उसके साथ खेलते हुए उसकी तस्वीर तो शेयर की लेकिन कभी नव्या का पूरा चेहरा नहीं दिखाया था. हालांकि अभी हाल में राहुल और दिशा ने बिना कुछ सोचे बच्ची को पैपराजी से इंट्रोड्यूस करवाया और बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement

दरअसल दिशा और राहुल अपनी बच्ची के साथ वेकेशन के लिए जा रहे थे. उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया. तभी उन्होंने बच्चे का चेहरा दिखाया. राहुल बेटी नव्या को सभी पैपराजी मामा से मिलवाते दिखे. ये देखकर सभी पैपराजी भी हंसते हुए नव्या की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. नव्या बेहद प्यारी हैं दिशा की तरह ही मासूम सी दिखती हैं. वह कुछ-कुछ अपने पिता की तरह दिखती हैं. खैर इसमें कोई शक नहीं है कि राहुल और दिशा को प्यारी सी बेटी मिली है जिसने उनकी लाइफ और रौशन कर दी है. इस बात में कोई शक नहीं है कि माता-पिता बनना किसी इंसान के जीवन का सबसे अच्छा फेज है. कपल के चेहरे पर खुशी और फ्रेशनेस साफ नजर आ रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim