प्यार का पहला नाम राधा मोहन हो रहा है ऑफएयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

टीवी शो प्यार का पहला नाम राधा मोहन 1 सितंबर, 2024 को अपना आखिरी एपिसोड प्रसारित करने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan: प्यार का पहला नाम राधा मोहन का आखिरी एपिसोड आएगा इस दिन
नई दिल्ली:

प्यार का पहला नाम राधा मोहन सीरियल पॉपुलर सीरियल में से एक है. 2 मई, 2022 को लॉन्च हुए इस शो में एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और नीहारिका रॉय के दमदार किरदार में नजर आए, जिसके चलते यह शो दो साल से ज्यादा समय तक चला. लेकिन अब यह शो ऑफ एयर होने जा रहा है और उसके आखिरी एपिसोड की भी तारीख सामने आ गई है. शो की कहानी राधा और मोहन के बीच गहरे रिश्ते की थी, जिसे शब्बीर अहलूवालिया और नीहारिका रॉय के शानदार अभिनय ने जीवंत कर दिया. वहीं राधा और मोहन टीवी की पॉपुलर कपल में से एक बन गया. हालांकि फैंस शो के ऑफ एयर होने से काफी निराश हैं. 

प्यार का पहला नाम राधा मोहन के निर्माता, जिन्होंने रब्ब से है दुआ, प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति और पुकार - दिल से दिल तक जैसे अन्य सफल शो भी बनाए हैं, अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पहले से ही तैयार हैं. सुमन इंदौरी नामक शो में एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और अभिनेता ज़ैन इमाम मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि शब्बीर आहलूवालिया को इससे पहले कुमकुम भाग्य में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को खूब प्यार मिला था. वहीं आज भी फैंस उन्हें किरदार के नाम से जानते हैं. लेकिन प्यार का पहला नाम राधा मोहन के ऑफ एयर होने की खबर ने फैंस को काफी दुखी कर दिया है और वह शब्बीर के नए शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला