24 घंटे में बिग बॉस ओटीटी से बाहर होने वाले पुनीत कुमार इन रील्स के दम पर बने सोशल मीडिया सेलेब्रिटी पुनीत सुपरस्टार, देखें वीडियो

बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 से 24 घंटे में बाहर होने वाले पुनीत कुमार सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वहीं उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानें कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखने वाले पुनीत सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी से 24 घंटे में बाहर होने वाले पुनीत सुपरस्टार कौन हैं? पुनीत कुमार क्या करते हैं? पुनीत कुमार क्यों फेमस हैं? ऐसे सवाल इन दिनों बिग बॉस के फैंस के दिल में कई बार आए होंगे. हालांकि सोशल मीडिया फ्रेंडली लोग उन्हें काफी हद तक जानते होंगे कि वह अपनी मजेदार रील्स के लिए काफी मशहूर हैं. दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पुनीत कुमार को लॉर्ड पुनीत' और 'पुनीत सुपरस्टार' के नाम से जाना जाता है. टिक टॉक, एमएक्स टकाटक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आज वह आए दिन पॉपुलर रहते हैं. पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है, जो कि उत्तर प्रदेश में जन्मे हैं. पुनीत को उनके मजाकिया वीडियो और मीम इंडस्ट्री और मीम प्रेमियों के बीच काफी पसंद किया जाता है. 

एक के बाद एक मजेदार वीडियो शेयर करने वाले पुनीत सुपरस्टार इन दिनों बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 से जुड़ी अपनी छोटी जर्नी के बारे में इंटरव्यू के जरिए अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, पुनीत सुपरस्टार के बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दोबारा वापसी की खबरें जोरों पर हैं. दरअसल, कहा जा रहा है कि पहले वीकेंड पर उन्हें होस्ट सलमान खान घर पर वापस लेकर आएंगे. हालांकि ऐसा होता है या नहीं ये तो देखना होगा. 

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News