प्रोड्यूसर हर्ष गौर ने THF म्यूजिक लेबल पर दिल छू लेने वाला गाना 'सनम' किया रिलीज

हर्ष गौर ने अपने म्यूजिक लेबल THF म्यूजिक के तहत "सनम" गाना रिलीज किया है. यह गाना एक इमोशनल ट्रैक है, जो दिल को छूने वाले लिरिक्स और शानदार संगीत के साथ सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर्ष गौर का नया गाना सनम रिलीज
नई दिल्ली:

हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की ओर बढ़ते हुए प्रोड्यूसर हर्ष गौर ने अपने म्यूजिक लेबल THF म्यूजिक के तहत "सनम" गाना रिलीज किया है. यह गाना एक इमोशनल ट्रैक है, जो दिल को छूने वाले लिरिक्स और शानदार संगीत के साथ सामने आया है. "सनम" को गायक और कंपोजर अनुज चौहान ने अपनी भावपूर्ण आवाज से जीवंत बनाया है. उन्होंने इस गाने को न केवल गाया, बल्कि इसे कंपोज भी किया है. गाने के बोल लिखे हैं शौर्य मिश्रा ने, जिन्होंने सरल लेकिन गहरे शब्दों से भावनाओं को बखूबी व्यक्त किया है. म्यूजिक प्रोड्यूसर्स डीबी और निखिल सोनी ने गाने के म्यूजिक को एक अलग स्तर पर ले जाते हुए इसे बेहद आकर्षक बनाया है.

इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी खास है. रोहित सिंघानिया और कनिष्का रावत की परफॉर्मेंस ने गाने की भावना को बखूबी दर्शाया है. वीडियो का निर्देशन महराज सिंह ने किया है, जिन्होंने सादगी और खूबसूरती के साथ इसे पेश किया है. रिलीज हुए अभी कुछ दिन ही हुए है और इंस्टाग्राम  पर इस गाने पर एक लाख रील भी बन गई. इतना ही नहीं, यूट्यूब पर भी इस गाने को लाखों में व्यूज मिल गए हैं.

THF म्यूजिक के प्रोड्यूसर हर्ष गौर का उद्देश्य म्यूजिक इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और ऐसा कंटेंट पेश करना है, जो दर्शकों से सीधे जुड़ सके. सनम उनकी इसी सोच का दमदार कदम है. सनम के जरिए THF म्यूजिक ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. यह गाना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसे अब तक श्रोताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि यह शुरुआत है. टीएचएफ म्यूजिक भविष्य में और भी प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
Semiconductor: भारत की 'चिप क्रांति' से टेंशन में Trump! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article