प्रियंका चोपड़ा बनीं OTT क्वीन, जॉन सीना संग एक्शन-कॉमेडी फिल्म प्राइम वीडियो पर साढ़े सात करोड़ के पार

प्रियंका चोपड़ा ओटीटी की क्वीन बन गई हैं. जॉन सीना और इदरिस अल्बा के साथ उनकी फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और ये रिकॉर्ड कायम कर गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियंका चोपड़ा बनीं OTT क्वीन
social media
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो की रोमांचक एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट ने 2 जुलाई को अपने प्रीमियर के बाद से वैश्विक स्तर पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. इल्या नाइशुलर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी स्टार-स्टडेड कास्ट और मनोरंजक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में जॉन सीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति, इदरीस एल्बा ने यूके के प्रधानमंत्री, और प्रियंका चोपड़ा जोनास ने एमआई6 एजेंट की भूमिका निभाई है. इन तीनों सितारों की शानदार केमिस्ट्री, मजेदार डायलॉग्स और रोमांचक एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को खूब लुभाया है.

सात करोड़ 50 लाख (75 मिलियन) से अधिक वैश्विक दर्शकों द्वारा देखी गई यह फिल्म प्राइम वीडियो पर अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की ऑल-टाइम चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अपने डेब्यू हफ्ते में नील्सन मूवी चार्ट पर पहला स्थान हासिल किया, जिसमें 1.098 अरब मिनट स्ट्रीम किए गए. इसके साथ ही, यह फिल्म लगातार चार हफ्तों तक प्राइम वीडियो पर नंबर वन फिल्म रही. इस उपलब्धि पर जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'अमेजन एमजीएम स्टूडियो और इस फिल्म को बनाने वाले सभी लोगों के लिए यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. प्राइम वीडियो पर हेड ऑफ स्टेट्स देखने के लिए वैश्विक दर्शकों का धन्यवाद.'

हेड्स ऑफ स्टेट की इस सफलता ने प्राइम वीडियो को एक्शन जॉनर में मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है. अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की अन्य हिट फिल्मों जैसे जी20 और द अकाउंटेंट 2 की सफलता के बाद, यह फिल्म भी दर्शकों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है.

फिल्म में पैडी कंसिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स जैसे सितारे भी शामिल हैं, जो इस स्टार-स्टडेड कास्ट को और भी शानदार बनाते हैं. यह हाई-स्टेक्स एक्शन-कॉमेडी फिल्म राजनीतिक ट्विस्ट और मजेदार मोड़ों से भरी हुई है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है. हेड्स ऑफ स्टेट अब प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants: UP में घुसपैठियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन! | Mic On Hai