प्रियंका चाहर चौधरी बनीं एकता कपूर के शो नागिन 7 की नागिन, बिग बॉस 19 में बोलीं- यह मेरे लिए बिल्कुल...

Priyanka Chahar Choudhary Nagin 7: एकता कपूर ने बिग बॉस 19 में बताया कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अगली 'नागिन बनेंगी. जहां वह खुद शो में पहुंची थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Priyanka Chahar Choudhary Nagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनीं नागिन 7 की नागिन
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस Priyanka Chahar Choudhary टेलीविजन शो Nagin 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. रियलिटी शो Bigg Boss 19 में सलमान खान के सामने उन्हें शो की मुख्य भूमिका के रूप में घोषित किया गया था. यह वही मंच है जिसने प्रियंका को Bigg Boss 16 में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में से एक चुनकर राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाई थी. यह पल पुरानी यादों और जादू से भरा था, उस शो में वापसी जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया था, अब उन्हें भारतीय टेलीविजन की सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक के लिए चुना गया है.

Priyanka Chahar Choudhary ने कहा कि मुझे आज भी 'बिग बॉस 16' का वह पल याद है, जब एकता मैम ने कहा था कि उन्हें अपनी अगली 'नागिन' मिल गई है और उनका यह वादा निभाना और मुझे इस विरासत के लिए चुनना वाकई एक सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि कुछ भूमिकाएं एक अभिनेता से एक चरित्र से अधिक होने की मांग करती हैं. वे आपकी ताकत, आपकी सीमा और आपकी भावना को चुनौती देती हैं और यह मेरे लिए बिल्कुल वैसा ही है. 

Nagin यूनिवर्स की जिम्मेदारी लेना एक बहुत बड़ी बात है और मैं इसे बनाए रखने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी. सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना भाग्य की योजना से कम नहीं लगता। मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं. दर्शकों को लुभाते हुए दस साल पूरे करने के बाद, नागिन भारतीय टेलीविजन की सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी फ्रैंचाइजी के रूप में अपनी बादशाहत बरकरार रखे हुए है.

2015 में अपनी शुरुआत के बाद से इस कल्ट शो ने मौनी रॉय और अदा खान से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक, टेलीविजन की प्रमुख अभिनेत्रियों को अपनी पहचान दिलाई है. अब जैसे-जैसे यह विरासत आगे बढ़ रही है, प्रियंका नई नागिन रानी के रूप में सिंहासन पर आसीन हो रही हैं और नागिन जगत को उसके अब तक के सबसे रोमांचक अध्याय में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'नागिन 7' का प्रीमियर जल्द ही कलर्स और जियो हॉटस्टार पर होने वाला है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gujarat News: हिंसक झड़प में कई घायल, जंगल की जमीन को लेकर क्यों हुआ भारी बवाल | BREAKING NEWS