क्या हो गया है उडारियां फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप? एक दूसरे को इंस्टा से किया अनफॉलो

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं, जो उनके फैंस को हैरान कर रही हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या हो गया है अंकित और प्रियंका का ब्रेकअप?
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं, जो उनके फैंस को हैरान कर रही हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गई हैं. दोनों उडारियां शो के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे और बिग बॉस 16 में भी साथ दिखे थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. यह अफवाहें तब उठी जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका और अंकित ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से दूरी बना ली है, लेकिन अभी तक किसी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बिग बॉस में हुआ था रिश्ते का खुलासा

प्रियंका और अंकित का रिश्ता बिग बॉस 16 में ही सभी के सामने आया था. शो में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे और हमेशा साथ नजर आते थे. फैंस को लगता था कि उनका रिश्ता मजबूत है, और शादी तक की बात हो रही थी. लेकिन अब दोनों के बीच ब्रेकअप की अफवाहें चर्चा का विषय बन गई हैं. 

उडारियां से शुरू हुई थी लव स्टोरी

प्रियंका और अंकित की लवस्टोरी शुरू हुई थी शो उडारियां से, जहां उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी. इसके बाद, दोनों ने एक साथ म्यूजिक वीडियो भी किया था. हाल ही में प्रियंका होली पार्टी में नजर आईं, लेकिन इस बार अंकित उनके साथ नहीं थे. अब देखना ये है कि प्रियंका और अंकित खुद इस ब्रेकअप की खबरों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. फैंस को उम्मीद है कि दोनों जल्द इस बारे में खुलकर बात करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras के बिसावर में 7 साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार किया | UP News