पृथ्वीराज चौहान की संयोगिता का 18 साल में बदला लुक, फोटो देख पहचान नहीं पाए फैन्स, आप भी कहेंगे- ये वही सिंपल लड़की है

पृथ्वीराज की संयोगिता बनी इस लड़की की मासूमियत 2006 में खूब सुर्खियों में रही थी. इसने सीरियल में संयोगिता का किरदार निभाया था. लेकिन 18 साल में इसका पूरा लुक बदल चुका है. आपने पहचाना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Prithviraj Chauhan Sanyogita aka Mugdha Chaphekar: अब इतना बदल गई है टीवी के पृथ्वीराज की संयोगिता
नई दिल्ली:

Prithviraj Chauhan Sanyogita aka Mugdha Chaphekar: ये फोटो 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' की संयोगिता की है. इस एक्ट्रेस ने 2006-07 तक इस टीवी सीरियल में संयोगिता का किरदार निभाया था और इसे खूब पसंद भी किया गया था. पृथ्वीराज की इस संयोगिता ने अपना मासूमियत से दर्शकों का खूब दिल जीता था. ये मुग्धा चाफेकर है जिन्हें टीवी दर्शक ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' में संयोगिता के किरदार के लिए जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक से सबको चौंका दिया है. इस ऐतिहासिक धारावाहिक में अपनी मासूमियत और सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली मुग्धा अब पूरी तरह बदल चुकी हैं. 18 साल बाद भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनका ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैन्स हैरान हैं कि क्या ये वही सिंपल सी लड़की है.

मुग्धा चाफेकर ने 2003 में ‘पृथ्वीराज चौहान' में संयोगिता का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. इसके बाद उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य' में प्राची के रोल से एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. ज्यादातर सीरियल्स में वह देसी और संस्कारी लड़की के किरदार में नजर आईं, लेकिन अब उनका स्टाइल और लुक पूरी तरह बदल चुका है. सोशल मीडिया पर उनके ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वह मॉडर्न और स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं,. फैन्स उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे.

मुग्धा चाफेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर नए लुक्स और फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके फॉलोअर्स उनके स्टाइलिश और अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं. मुग्धा ने बहुत कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 1995 में धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘आजमाइश' में काम किया था. इसके अलावा ‘जूनियर जी', ‘धरमवीर', ‘मेरे घर आई एक नन्हीं परी', ‘सजन रे झूठ मत बोलो', और ‘गोल माल है भई सब गोलमाल है' जैसे धारावाहिकों में भी वह नजर आ चुकी हैं. कॉमेडी से लेकर हिस्टोरिक ड्रामा तक, मुग्धा को हर जॉनर में पसंद किया गया है.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon