प्रिंस नरूला ने अपने बर्थडे पर शेयर की बेटी के साथ ढेर सारी तस्वीरें, लुटाया प्यार और बताया बेबी गर्ल का नाम

प्रिंस नरूला ने हाल ही में अपने 34वां बर्थडे पर बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बेबी गर्ल का नाम शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Prince Narula Daughter Name प्रिंस नरूला ने बर्थडे पोस्ट में बताया बेटी का नाम
नई दिल्ली:

प्रिंस नरूला ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. लेकिन यह जन्मदिन उनके लिए खास था क्योंकि वह हाल ही में बेटी के पिता बने हैं. इसी के चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं और खूब प्यार लुटाया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी न्यू बॉर्न बेटी का नाम भी फैंस को बताया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्रिंस ब्लैक कलर की जैकेट, टीशर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं बेटी उनकी गोद में है, जिस पर वह प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. एक फोटो में वह केक और बेटी को साथ लिए दिख रहे हैं. हालांकि तस्वीरों में चेहरा छिपाया गया है. 

पोस्ट शेयर करते हुए प्रिंस नरूला ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे पापा. दिल तू जान तू जद ता मैं जीना मेरे जीने दी वजह तू. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चू पापा आपको 30 मिनट मिलने के लिए रोडीज छोड़ के आए. 14 घंटे का रोड़ ट्रैवल 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर. पापा के जान हो आप बेटू एकलीन को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता. पापा हमेशा आपको प्रॉटेक्ट करेंगे. थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरी जिंदगी में खुशियां देने के लिए. 

इस पोस्ट पर फैंस ने प्यार लुटाया है. उन्होंने बेस्ट फादर और उनके बेटी के लिए प्यार को कमेंट सेक्शन में सराहा है. वहीं करण कुंद्रा, रणविजय सिंघा, भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती ने हार्ट इमोजी से कंमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है. जबकि अभिषेक कुमार ने लिखा, नजर ना लगे. 

गौरतलब है कि हाल ही में प्रिंस नरूला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युविका की जब डिलीवरी हुई थी वह पुणे में शूटिंग कर रहे थे. जबकि उनकी वाइफ ने पेरेंट्स बनने की बात छिपाई ताकि वह उन्हें सरप्राइज दे सकें. लेकिन उन्हें किसी और से पता चला और वह शूटिंग छोड़कर अपनी बेटी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.   

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India