Prince Narula ने दलेर मेंहदी के गाने 'बोलो तारा रा रा' पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

प्रिंस नरूला ने हाल ही में इस डांस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में उनका डांसिंग स्टाइल देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रिंस नरूला ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस विनर और मशहूर टीवी एक्टर प्रिंस नरूला को सोशल मीडिया पर रहना खूब पसंद है. एक्टर नियमित अंतराल पर अपने डांस और फनी वीडियो फैन्स के बीच शेयर करते हैं. इन वीडियो को बनाने में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस युविका चौधरी भी खूब साथ निभाती हैं. हालांकि, प्रिंस नरूला ने इस बार युविका के साथ वीडियो शेयर नहीं किया है बल्कि अपने दोस्तों के संग डांस वीडियो को शेर किया है. प्रिंस नरूला इस वीडियो में मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी के सुपरहिट गाने 'बोलो तारा रा रा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

डांस वीडियो से मचाया धमाल
प्रिंस नरूला ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो ट्रेन्ड डांसर्स के साथ 'बोलो तारा रा रा' गाने पर डांस कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "बोलो तारा रा रा जज नहीं करने का मेरा डांस. बाकी सब ट्रेन्ड डांसर हैं." प्रिंस नरूला के इस डांस वीडियो को करीब 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनके डांस पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं.

कैसे मिले थे प्रिंस और युविका
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात साल 2015 में रिएलिटी शो 'बिग बॉस 9' पर हुई थी और साल 2018 में इन दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. बता दें, 'बिग बॉस 9' में प्रिंस और युविका के लव-लाइफ काफी चर्चित रही थी. प्रिंस ने युविका को इम्प्रेस करने के लिए दिल के आकार का पराठा बनाया था. बिग बॉस जीतने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए और फिर शादी रचा ली. 

वर्कफ्रंट पर प्रिंस और युविका
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक म्यूजिक वीडियो 'हैलो हैलो' में साथ नजर आ चुके हैं. प्रिंस बिग बॉस के बाद 'बढ़ो बहू' और एमटीवी रोडीज में बतौर जज दिख चुके हैं. वो अभी रोडीज को जज करते हैं. वहीं युविका ने 'तो बात पक्की' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की