दिशा परमार की बेबी शावर पार्टी की फोटोज वायरल, मां बनने की खुशी को यूं किया सेलिब्रेट

दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी शावर पार्टी की फोटोज शेयर कीं. फैन्स ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिशा परमार और राहुल वैद्य
नई दिल्ली:

दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों ने इन दिनों को यादगार बनाने के लिए कल यानी कि 24 अगस्त को एक शानदार बेबी शावर पार्टी रखी. दोनों इस पार्टी में बेहद प्यारे और खुश लग रहे थे. उन्होंने अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ इस मौके को खास बनाया. दिशा ने लैवेंडर कलर की एक खूबसूरत ऑफ-शोल्डर प्लीटेड ड्रेस पहनी थी. वहीं राहुल व्हाइट कलर के आउटफिट्स में काफी कैजुअल लुक में दिखे.

इस पार्टी में दिशा और राहुल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. दोनों ने पैपराजी के लिए भी खूब पोज दिए और इस पार्टी को इंजॉय किया. बाद में दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस यादगार रात के लिए सभी को शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, "इससे बेहतर शाम की उम्मीद नहीं की जा सकती थी! अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपना खुशियां मना रही हूं और बेस्ट टाइम बिता रही हूं. इस बेबी शॉवर को प्लान करने और खास बनाने के लिए @shivaniparikh06 और @gaurav_richboyz को बहुत-बहुत शुक्रिया. मां और बच्चा बहुत खुश हैं! और जिंदगी में हमारे इस माइल स्टोन को इतनी खूबसूरती से कैद करने के लिए @meghaisrani. हमारा बच्चा लकी है कि बहुत सारे लोग पहले से ही उससे प्यार करते हैं! @rahulvaidyarkv."

प्रोफेशनल फ्रंट पर क्या कर रही हैं दिशा

दिशा को हाल ही में अपने कोस्टार और दोस्त नकुल मेहता के साथ 'बड़े अच्छे लगते है 3' के तीसरे सीजन में देखा गया था. हाल ही में इन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी की. अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैन्स को इंप्रेस करने के बाद शो के फिनाले में दोनों को सभी मुश्किलों के बाद एक हैप्पी एंडिंग मिलेगी.

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN