Bigg Boss 15: सलमान खान की डांट के बाद टूट गए प्रतीक सहजपाल, रोते हुए भी देखे...देखें Video

सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड का वार में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की जमकर क्लास लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीक सहजपाल को सलमान खान से पड़ी डांट
नई दिल्ली:

बीते शनिवार को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का पहला वीकेंड का वार देखने को मिला. शो में इस दिन सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट की कमियां और खूबियां उजागर करते हैं. जरुरत पड़ने पर वो कंटेस्टेंट को फटकार लगने से भी पीछे नहीं हटते. इस बार भी वीकेंड के वार पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सलमान खान ने शो पर कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को घर में लड़ाई-झगड़े और तोड़-फोड़ मचाने के लिए खूब फटकार लगाई. सलमान खान का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

सलमान खान (Salman Khan) ने विधि पांड्या के बाथरूम में होने के बावजूद भी प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) द्वारा दरवाजे का लॉक तोड़ने को लेकर निशाने पर लिया. इसके अलावा उन्होंने माइशा के मुद्दे को लेकर भी प्रतीक की क्लास लगाई और ये भी कहा कि वो चाहती तो इसे मुद्दा बना सकती थी. सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को कहा, "ऐसा करके तुम बेकार स्थिति में पहुंच सकते हो. तुम मूर्ख जैसे लग रहे हो. तुम्‍हें बेस्‍ट आदमी के रूप में सामने आने की जरूरत. तुम्हें यहां दिल और दिमाग से गेम को खेलने की जरूरत है."

Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) से फटकार के बाद प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) टूटे हुए से नजर आए. परे वीकेंड के वार में वो काफी उदास दिखे. साथ ही वो गार्डन एरिया में बैठकर रोते हुए भी नजर आएं. बाद में उनके दोस्त निशांत ने उन्हें संभाला. एक समय ऐसा भी आया जब सलमान खान ने प्रतीक को फटकार लगाते समय अपना आपा भी खो दिया. उन्होंने जय भानुशाली को भी उनकी भाषा को लेकर फटकार लगाई.

Advertisement

यह वीडियो भी देखें: बिग बॉस के घर में ये होगी डोनल बिष्ट की रणनीति

Featured Video Of The Day
Gold Reserves: स्वर्ण भंडार के मामले में दुनिया के देशों में India कहां है? | NDTV Explainer