गोवा में शुरू हुआ 55 वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव जिसकी ओपनिंग सेरेमनी हुई डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में जहां शामिल हुए फ़िल्म जगत के कई जाने माने चेहरे. इस महोत्सव की ओपनिंग हुई ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म ‘ बेटर मैन ‘ से जिसके निर्देशक हैं माइकल ग्रेसी. माइकल ने कहा, “ हिंदुस्तानी सिनेमा का उनके सिनेमा पर ख़ासा प्रभाव है “ वहीं फिल्म की अभिनेत्री रिशैल बनों ने कहा “ की आईएफआई उनकी लिए ख़ास है और ये फ़िल्म यहां प्रस्तुत करके में ख़ुशी मिल रही है “
इस महोत्सव की ख़ास बात ये रही की यहां प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफार्म लॉन्च किया, जिसको नाम दिया गया ‘ वेव ‘, यहां पर फ़िल्मों से लेकर वेब सीरीज और बहुत से दूरदर्शन के कार्यक्रम देखे जा सकेंगे. महोत्सव में अपनी कविताओं के द्वारा बोमन ईरानी ने राज कपूर को श्रद्धांजलि दी तो अभिनेता ईशान खट्टर ने बॉलीवुड के गानों पर डांस किया वहीं श्री श्री रविशंकर ने कला के साथ देवताओं का रिश्ता याद दिलाया. ये महोत्सव 20 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा जहां देश विदेश की बहुत सी फ़िल्में दिखायी जायेंगी, बहुत से फ़िल्म कलाकार यहां मास्टर क्लॉस लेंगे .