पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने लिखा-कठिन फैसले लेने में वक्त लगता है, देखें Post

एक्ट्रेस पूजा गौर (Pooja Gor) करीब 10 साल तक रिलेशन में रहने के बाद बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा (Raj Singh Arora) से अलग हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पूजा गौर (Pooja Gor) की पोस्ट हुई वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पूजा गौर (Pooja Gor) करीब 10 साल तक रिलेशन में रहने के बाद बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा (Raj Singh Arora) से अलग हो गई हैं. पूजा गौर (Pooja Gor) ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर दी है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. हालांकि पूजा गौर ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि हम हमेशा दोस्त रहेंगे और ये कभी नहीं बदलेगा. पूजा गौर (Pooja Gor Instagram) ने अपनी पोस्ट में साल 2020 में हुए कई सारे बदलावों की बात करते हुए इस बात की पुष्टि कर की है.  

पूजा गौर (Pooja Gor) ने अपने पोस्ट में लिखा: "2020 एक ऐसा साल है, जिसमें कई बदलाव हुए. अच्छे भी और बुरे भी. बीते कुछ महीनों में राज सिंह अरोड़ा (Raj Singh Arora) के साथ मेरे रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं. कठिन फैसले लेने में वक्त लगता है. मैं इस संबंध में बोलने से पहले कुछ समय चाहती थी. राज और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है. भले ही जिंदगी में हमारे रास्ते अलग हो गए हों, लेकिन हमारे अंदर एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जीवनभर के लिए है. मैं हमेशा उनके भले के बारे में ही सोचूंगी. क्योंकि उनका मेरी जिंदगी में महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है. मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. हम हमेशा दोस्त रहेंगे और यह कभी नहीं बदलेगा. इस संबंध में बात करने के लिए काफी समय और साहस जुटाना पड़ा है. फिलहाल मैं बस यही कहना चाहती हूं. इस वक्त हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

Advertisement

Advertisement

Advertisement

पूजा गौर (Pooja Gor) की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें कि पूजा गौर 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा', 'कितनी मोहब्बत है' और 'एक नई उम्मीद : रोशनी' जैसे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं. वहीं, राज सिंह अरोड़ा (Raj Singh Arora) 'गब्बर इज बैक' फिल्म में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या Israel ने एक साथ Lebanon, Palestine और Syria पर हमला बोलकर युद्ध को और लंबा खींच दिया है?