पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल
नई दिल्ली:
इंडियन आइडल के 12वें सीजन से मशहूर हुए पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का हाल ही में 'मंजूर दिल' म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस गाने को दर्शकों ने खूब प्याद दिया. अब पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इस गाने का रीप्राइज वर्जन लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं. आज इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. यह गाना 20 नवंबर यानी शनिवार को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
PM Modi In Rajya Sabha | Hindu Rate of Growth क्या थी? जिसका पीएम मोदी ने जिक्र किया | NDTV India