पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल लेकर आ रहे 'मंजूर दिल' का नया वर्जन, देखें टीजर

पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का हाल ही में 'मंजूर दिल' म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल के 12वें सीजन से मशहूर हुए पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) का हाल ही में 'मंजूर दिल' म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस गाने को दर्शकों ने खूब प्याद दिया. अब पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इस गाने का रीप्राइज वर्जन लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं. आज इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. यह गाना 20 नवंबर यानी शनिवार को ऑक्टोपस एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी किस बात से नाराज हैं Pappu Yadav?