पठान की एक्ट्रेस 'दीवानीयत' शो में आएंगी नजर, आमिर खान से गहरा नाता 

स्टार प्लस के शो दीवानियत में आमिर खान की बहन और पठान में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निखत खान नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीवानियत सीरियल में नजर आएंगी आमिर खान की बहन निखत
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का अपना नया शो दीवानियत लॉन्च होने जा रहा है, जो फैंस को उत्साहित करने के साथ एंगेज भी करने वाला है. इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव), कृतिका सिंह यादव (मन्नत), और नवनीत मलिक (जीत) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शो के मेकर्स ने हाल ही में अपना पहला दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें जीत, मन्नत और देव की कहानी दिखाई गई है, और कैसी एक अंजानी घटना उनकी जिंदगी बदल देती है. इस शो में खास बात यह है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार आमिर खान की बहन एक्ट्रेस निखत खान भी दीवानियत की कास्ट का हिस्सा होंगी. उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए एक रोमांचक सरप्राइज लेकर आएगी, जो इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

निखत खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं, जिन्हें उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए सराहा जाता है. उन्होंने कई फिल्म्स और ऐड में काम किया है. इसमें शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान भी शामिल है. अब दीवानियत के साथ वह अपने करियर के एक नए फेज में एंटर कर रही हैं और उन्हें इस नए सफर पर ले जाते देखना रोमांचक होने वाला है.

Advertisement

आमिर खान ने लिखा, "मेरी बहन को मेरा ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं, क्योंकि वह स्टार प्लस के नए शो दीवानियत में स्क्रीन पर छाने वाली हैं! शो में आपको चमकता हुआ देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. आपकी नई यात्रा में आपको ढेर सारी सफलता, प्यार और खुशियां मिलें, इसकी कामना करता हूं.!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?