'परवरिश' की सिमरन का 8 साल में बदला लुक, गौतमी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन नहीं लगा पाएंगे उम्र का अंदाजा

Parvarish 2: सोनी टीवी के डेली सोप परवरिश के दूसरे सीजन में सिमरन गुप्ता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गौतमी कपूर तो आपको याद होंगी, लेकिन अब उनका लुक कितना बदल गया है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
परवरिश 2 सीरियल की सिमरन यानी गौतमी कपूर का बदला लुक
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो भले ही छोटे पर्दे पर बहुत ही सीधी सादी सिंपल सी बहू या पत्नी का किरदार निभाती रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें देखकर पहचानना तक मुश्किल हो जाता है. आज टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी ही खूबसूरत एक्ट्रेस से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका बदला हुआ अवतार देख आपके होश उड़ जाएंगे. हम बात कर रहे हैं गौतमी कपूर की जो सोनी टीवी के फेमस शो परवरिश सीजन 2 में एक सीधी-सादी वाइफ और मां बनी नजर आती हैं. लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही मॉर्डन और स्टाइलिश हैं. अगर यकीन नहीं आता तो गौतमी कपूर का ये वीडियो देख लीजिए.

मलाइका अरोड़ा के गाने पर थिरकती नजर आई गौतमी कपूर

गौतमी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिप्ड जींस और लूज टी शर्ट पहने अपनी दोस्त के साथ मलाइका अरोड़ा के फेमस गाने आयो रे मारो ढोलना पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं और इसमें उनका एनर्जी लेवल गजब का है.

ऐसा रहा गौतमी कपूर का टेलीविजन करियर

गौतमी कपूर ने 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 1999 में मराठी फिल्म बिंदास में पहली बार काम किया. इसके बाद 2000 में वो टीवी सीरियल अलग-अलग में नजर आईं और फिर उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती गई.

2003 में वह फिल्म कहो ना प्यार है में भी नजर आ चुकी हैं. वो टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहता है दिल, धड़कन, रूह, घर एक मंदिर जैसे सीरियल में बेहतरीन अभिनय कर चुकी हैं.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने स्पेशल OPS वेब सीरीज में भी काम किया है.

Advertisement

गौतमी कपूर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 14 फरवरी 2003 को टीवी एक्टर राम कपूर के साथ शादी की, जिससे उनके दो बच्चे अक्स कपूर और बेटी सिया कपूर है.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Indian Navy का नया हथियार, समुंदर में उतरने को तैयार दो नीलगिरी फ्रीगेट, China-PAK को करारा जवाब