परिणीति चोपड़ा ने कुमार सानू के साथ गाया सलमान खान का फेमस गाना, तो नेहा कक्कड़ ने यूं दिया रिएक्शन...Video

परिणीति चोपड़ा इन दिनों टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज में जज के रूप में नजर आ रही हैं. परिणीति के शो में कई अंदाज देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस वीकेंड एपिसोड में परिणीति ने अपनी आवाज से स्टेज पर आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परिणीति चोपड़ा का सिंगिंग वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. परिणीति ने फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली और तब से लेकर अब तक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'गोलमाल अगेन', 'हंसी तो फंसी' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्में करने के बाद परिणीति चोपड़ा लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गयीं. लेकिन शायद ये कम ही लोगों को पता हो कि परिणीति चोपड़ा न सिर्फ बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि वे एक बेतरीन सिंगर भी हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर परिणीति की आवाज का जादू छाया हुआ है. परिणीति की इस आवाज के जादू से खुद बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी बच नहीं पाई हैं. चलिए जानते हैं कैसे. 

परिणीति चोपड़ा इन दिनों टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज में जज के रूप में नजर आ रही हैं. परिणीति के शो में कई अंदाज देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस वीकेंड एपिसोड में परिणीति ने अपनी आवाज से स्टेज पर आग लगा दी. दरअसल इस हफ्ते शो में कुमार सानू स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां 'इश्कजादे' एक्ट्रेस और कुमार सानू की जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों के डुएट परफॉर्मेंस ने फैंस को मदहोश कर दिया. खास तौर पर परिणीति की आवाज सुनकर फैंस उनके इस टैलेंट पर भी फिदा हो गए हैं. 

इस एपिसोड में परिणीति ने कुमार सानू के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां माफ हों' गाने पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा. दोनों की जुगलबंदी इतनी शानदार थी कि बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ भी उन पर प्यार बरसाने से खुद को नहीं रोक पाईं. नेहा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए 'लव लव' लिखा. इसी के साथ शानदार वाला इमोजी भी पोस्ट किया.

परिणीति चोपड़ा अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, 'क्या मैं सच में द कुमार शानू के साथ डुएट गा रही हूं. मेरे जैसे टीनएज म्यूजिक स्टूडेंट के लिए ये भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है'. वहीं वीडियो पर अभिनेता अनुपम खेर ने रिएक्शन देते हुए 'फैंटास्टिक' लिखा है. फैंस भी परिणीति के सिंगिंग टैलेंट की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon