'गुम है किसी के प्यार में' रेखा की मौजूदगी से झूम उठे नील, जबरदस्त इमोशंस और ड्रामे से भरपूर होगा नया सफर

गुम है किसी के प्यार में ने एक बार फिर नई कहानी, जबरदस्त इमोशन्स और दमदार ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधने की तैयारी कर ली है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने धमाका मचा दिया है, खासकर क्योंकि इसमें दिग्गज अदाकारा रेखा नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शो में रेखा की मौजूदगी से खुश हैं नील
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में ने एक बार फिर नई कहानी, जबरदस्त इमोशन्स और दमदार ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधने की तैयारी कर ली है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने धमाका मचा दिया है, खासकर क्योंकि इसमें दिग्गज अदाकारा रेखा नजर आई हैं. उनकी जादुई आवाज में बयां की गई कहानी ने शो की नई शुरुआत को और भी खास बना दिया है. रेखा की खूबसूरत अंदाज़ में सुनाई गई ये दास्तान तेजस्विनी की कहानी है, जो अपने अतीत और वर्तमान के बीच उलझी हुई है. प्यार, त्याग और खुद को फिर से तलाशने की इस जर्नी में नए ट्विस्ट और इमोशन्स भरपूर होंगे. इस प्रोमो के साथ ही शो में नए चेहरे वैभवी हंकारे (तेजस्विनी), सनम जौहर (रुतुराज) और परम सिंह (नील) का नाम शामिल है.

प्रोमो में रेखा की दिल छू लेने वाली आवाज तेजस्विनी की उलझनों को बखूबी बयां करती है. एक ऐसे रिश्ते में बंधी जहां प्यार नहीं है, लेकिन दिल अब भी अपने पहले प्यार रुतुराज के लिए धड़कता है. तेजस्विनी नील के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रही है, मगर जब रुतुराज दोबारा उसकी जिंदगी में लौटता है, तो उसके एहसास फिर से जाग उठते हैं. शो की कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है जहां अधूरी मोहब्बत, बीते रिश्तों की कसक और दिल में उठते सवालों की जद्दोजहद दर्शकों को एक गहरी भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी.

परम सिंह इस बार ‘गुम है किसी के प्यार में' में नील का रोल निभा रहे हैं, जो पेशे से गायनेकोलॉजिस्ट है. परम सिंह ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, "जब मुझे पता चला कि हमारे शो के प्रोमो में रेखा जी की आवाज़ और मौजूदगी होगी, तो मैं सच में बहुत खुश हुआ. उनकी आवाज़ और उनका अंदाज हमेशा से आइकॉनिक रहा है, और उन्हें हमारी कहानी सुनाते हुए देखना किसी सपने के सच होने जैसा लगता है."

परम ने आगे कहा, "3.5 साल के ब्रेक के बाद टेलीविजन पर मेरी वापसी गुम है किसी के प्यार में के जरिए हो रही है, और मैं इस मौके के लिए बहुत आभारी हूं. मेरा किरदार नील अब तक के मेरे सभी रोल्स से बिल्कुल अलग है. वो एक शर्मीला और शांत स्वभाव का इंसान है, जो पेशे से गायनेकोलॉजिस्ट है. प्यार को लेकर उसकी अपनी एक खास सोच है, जो उसे सबसे अलग बनाती है. इस रोल को निभाना मेरे लिए एक नया चैलेंज और एक्साइटिंग एक्सपीरियंस रहा है."

उन्होंने शो की कहानी पर भी बात करते हुए कहा, "तेजस्विनी, रुतुराज और नील के बीच के इमोशन्स और रिश्तों की उलझन दर्शकों के लिए एक नए सफर की शुरुआत होगी. इस शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं, और खासतौर पर इसलिए कि मुझे रेखा जी जैसी दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. वह सच में अपनी कला की मास्टर हैं. तो बस, बने रहिए हमारे साथ!"
 

Featured Video Of The Day
Delhi के नरेला में डॉग लवर्स का प्रोटेस्ट, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया | BREAKING NEWS