पैपराजी ने तेजस्वी प्रकाश को कहा हैप्पी नाग पंचमी, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया जवाब, वीडियो वायरल

तेजस्वीर प्रकाश कलर्स के पॉपुलर शो नागिन में लीड रोल में हैं. पैपराजी ने जैसे ही उन्हें देखा नाग पंचमी की बधाई देने में देर नहीं लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
तेजस्वी प्रकाश
नई दिल्ली:

नाग पंचमी के मौके पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजस्वी प्रकाश को बधाई देना नहीं भूले. ऐसा इसलिए क्योंकि वो छोटे पर्दे के पॉपुलर शो नागिन की लीड एक्ट्रेस थीं. सोशल मीडिया यूजर्स तो एक तरफ पैपराजी ने जब उन्हें देखा तो वो भी इस मौके का फायदा उठाना नहीं भूले. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नाग पंचमी की बधाई दिए जाने पर उन्होंने सबसे पहले 'थैंक्यू' कहा. इस वीडियो पर लोग इस रिएक्शन के लिए उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. 

जल्द खत्म होगा नागिन-6

इसी साल जनवरी में नागिन सीरीज की मेकर एकता कपूर ने कन्फर्म किया था कि नागिन 6 जल्द ही खत्म हो जाएगा. गुरुवार, 12 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने शो का पहला प्रोमो शेयर किया और लिखा, "जैसा कि हम एक नया स्पेशल वीकएंड एपिसोड शो पेश कर रहे हैं....मेरे पसंदीदा शो और भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी #naagin6 को अलविदा कहने का टाइम आ गया है! सभी के प्यार के लिए थैंक्यू और अब अगले के लिए... जय माता दी! टीम को बता दूं पार्टी जरूर होगी."

Advertisement

तेजस्वी और सिम्बा के अलावा, नागिन 6 में महक चहल, सुधा चंद्रन और उर्वशी ढोलकिया भी लीड रोल में थीं. प्रतीक सहजपाल, जो बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी से हार गए थे उन्होंने भी बाद में सपोर्टिंग रोल इस शो में एंट्री ली. नागिन 6 की लीड के तौर पर तेजस्वी की अनाउंसमेंट बिग बॉस 15 के फिनाले के दौरान की गई थी.

Advertisement

तेजस्वी ने 40 लाख रुपये के कैश प्राइज और बिग बॉस ट्रॉफी के साथ शो से एग्जिट ली थी. हालांकि सबसे बड़ा अवॉर्ड उनके लिए टेलीविजन इंडस्ट्री की रानी एकता कपूर के शो का हिस्सा बनना था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: POK वापस लेने का सही समय कब? | Operation Sindoor | NDTV Election Cafe