ट्विटर पर ट्रेंड हुआ पाकिस्तानी टीवी सीरियल तेरे बिन
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर अक्सर विदेशी सीरियल और शो की चर्चा होती रहती है. लेकिन हाल ही में ट्विटर पर पाकिस्तानी सीरियल का नाम ट्रेंड हो रहा है, जिसमें लिखा गया है 'शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स' (Shame On Tere Bin Makers). इस पर फैंस ट्वीट शेयर करते हुए गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते लोग इस ट्रैंड के बारे में जानना चाह रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्यों ट्रेंड हो रहा है पाकिस्तानी टीवी सीरियल 'तेरे बिन'.
पाकिस्तानी टीवी सीरियल तेरे बिन मुरतसिम और मीरब की कहानी है, जिनकी शादी जबरदस्ती हो जाती है. जबकि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो जाता है पर अपना प्यार बयां नहीं कर पाते.
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के मंच पर नये कश्मीर के स्वर Singer Qazi Touqeer ने क्या कहा? | Sonu Nigam