'भाग्य लक्ष्मी' के विराज सिंघानिया पर फैन ने फेंकी बोतल, सेल्फी के दौरान की ऐसी हरकत

आकाश चौधरी 'भाग्य लक्ष्मी' में विराज सिंघानिया का कैरेक्टर करते हैं. उनके साथ हुई इस बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आकाश चौधरी पर फैन ने फेंकी बोतल
नई दिल्ली:

फैन्स स्टार्स को देखते हैं तो तस्वीरों के लिए उन्हें रोकते हैं. फिल्म या टीवी स्टार्स भी कई बार रुक कर बड़े ही प्यार से तस्वीरें क्लिक करवाते हैं लेकिन कई बार उन्हें ऐसा करना भी भारी पड़ जाता है. फिलहाल इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' एक्टर आकाश चौधरी पर पानी की बोतल फेंकता दिख रहा है. पहले उसने सेल्फी के दौरान बोतल फेंकने की कोशिश की. इस पर आकाश उसे रोकते हैं. उनके चेहरे से साफ दिख रहा है कि वह कह रहे होंगे कि 'क्या कर रहा है भाई'.

वायरल वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया. उन्होंने लिखा, “शॉकिंग! भाग्य लक्ष्मी एक्टर आकाश चौधरी पर फैन्स ने हमला कर दिया. उन्होंने आकाश पर बोतल फेंकी. भाग्य लक्ष्मी के शानदार एक्टर आकाश चौधरी पर ओवर एक्साइटेड फैन्स के एक ग्रुप ने हमला कर दिया! 

वीडियो देखें:

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर रिएक्श दिया. एक ने लिखा, "अगर वे हमला करते हैं... तो वे फैन नहीं हैं." दूसरे ने कहा, "इसे सलमान खान के साथ आज़माएं." तीसरे ने कहा, “छपरी भगाओ देश बचाओ.” चौथे ने कहा, “यह ठीक नहीं है.” पांचवें ने कहा, "चुप रहो दोस्तों.... उन मासूम बच्चों के बारे में गलत कमेंट करना बंद करो."

बता दें कि कुछ दिन पहले 16 जुलाई को आकाश अपने पालतू कुत्ते हेजल के साथ लोनावला जाते हुए एक बड़े कार एक्सिडेंट से बच गए थे. एक ट्रक ने आकाश की कार को पीछे से टक्कर मार दी लेकिन आकाश ने सीट बेल्ट पहन रखी थी इसलिए उन्हें और हेजल को कोई चोट नहीं आई.

Featured Video Of The Day
Pathankot: सड़कों पर ही बहने लगी नदियां, National Highway हुआ पानी-पानी, Rescue Operation बरकरार