गर्मी में बाहर निकलकर नहीं होना चाहते बेहोश तो घर बैठें देखें OTT पर ये नई फिल्में और वेबसीरीज, वीकेंड पर एंटरटेनमेंट होगा दोगुना

OTT Releases This Week: गर्मी का मौसम में घर से बाहर जाने की तकलीफ ना उठाएं क्योंकि ओटीटी पर इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT Releases This Week: ओटीटी पर रिलीज हुईं नई फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

OTT Releases This Week: गर्मी का मौसम अपना विक्राल रुप लेने के लिए तैयार नजर आ रहा है. वहीं घर में एसी भी चलने लगा है. लेकिन नई फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर जाने का मन है तो आपको कहीं जानें की जरुरत नहीं है. क्योंकि इस हफ्ते डिज्नी प्लस हॉट स्टार से लेकर नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में और मजेदार वेबसीरीज रिलीज हो गई हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड पर घर बैठे देख सकते हैं और बाहर गर्म हवाओं से बच सकते हैं. 

साउथ फिल्म को ना करें मिस

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बैक टू बैक दो मूवी रिलीज हो गई है. जिसमें से एक मूवी है भीमा जो तेलुगू फिल्म है. ये फिल्म 25 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है. 

दूसरी क्रैक मूवी. ये एक हिंदी फिल्म है जो 26 अप्रैल से देख सकते हैं.

चुंदुरू पुलिस स्टेशन, ये मूवी न्याट्टू फिल्म का तेलुगू वर्जन है. जो 26 अप्रैल से अहा (AHA)पर देख सकते हैं.

टिल्लू स्क्वायर नाम की तेलुगू मूवी 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 

साउथ इंडियन मूवीज के अलावा हिंदी वेब सीरीज भी इस बार रिलीज हो गई है. इस कड़ी में आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दिल दोस्ती डिलेमा नाम की हिंदी वेब सीरीज आई है. 

इसके अलावा विजय देवरकोंडा की द फैमिली स्टार भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

जियो सिनेमा पर इस वीक हिंदी वेबसीरीज रणनीति देख सकते हैं. ये वेबसीरीज 25 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है.

नेटफ्लिक्स पर डेड बॉय डिटेक्टिव्स रिलीज हो गई है, जिसे आप इस वीकेंड देख सकते हैं. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत