सिनेमाघरों और ओटीटी पर नहीं बचा कुछ नया तो अब इस वीकेंड देखें नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो पर 15 नई फिल्में और वेब सीरीज

OTT This Week: फिक्शन से लेकर हॉरर तक अप्रैल के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से लेकर डिज्नी हॉटस्टार तक 15 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT New Releases: ओटीटी पर आ गई हैं 15 नई फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

OTT This Week Releases: मार्च का आखिरी वीकेंड कुछ लोगों के लिए काफी लंबा रहा होगा, जिसमें उन्होंने सिनेमाघरों में रिलीज हुई क्र से लेकर हॉलीवुड फिल्म गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एम्पायर तक सब देख लिया होगा. जबकि ओटीटी पर पिछले हफ्ते आई नई फिल्में और वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा लिया होगा. लेकिन अब अप्रैल का पहला वीकेंड आ गया है, जिसमें फैंस को एंटरटेन करने नेटफ्लिक्स, जी5, प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो गई हैं, जिसे देखकर आपका अप्रैल का पहला हफ्ता काफी एंटरटेनिंग रहेगा. 

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की 9 फरवरी को रिलीज हुई हिट मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया प्राइम वीडियो पर बीते दिन यानी 5 अप्रैल को रिलीज हो गई है. 

फर्रे

सलमान खान की भांजी की डेब्यू फिल्म फर्रे 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी ये मूवी आ गई है.

तूट सीजन 2

हॉलीवु़ड सीरीज लूट का दूसरा सीजन एप्पल टीवीप्लस पर आ चुका है. 

विश

एनिमेटेड मूवी विश अब डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है, जो कि बच्चों के साथ देखने के लिए अच्छा ऑप्शन है. 

रिप्ले

नेटफ्लिक्स पर रिप्ले फिल्म आ गई है. 

पैरासाइट द ग्रे 

कोरियाई वेब सीरीज पैरासाइट द ग्रे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, जो कि टॉप 10 वेब सीरीज में भी शामिल हो गई है. 

स्कूप

नेटफ्लिक्स पर ड्रामा फीचर स्कूप अब स्ट्रीम हो रही है, जिसे देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. 

शुगर 

एप्पल टीवी प्लस पर ये फिल्म स्ट्रीम हो रही है. 

द टियरस्मिथ

नेटफ्लिक्स पर एक एक्साइटिंग लव स्टोरी अब स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. 

हनु मान 

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर हनु मान स्ट्रीम हो रही है. 

द हॉन्टेड होटल

यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 

किस्मत

 तेलूगू फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 

फैमिली आज कल

फैमिली आज कल सीजन वन सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. 

तंत्रा

साउथ की फिल्म तंत्रा Aha पर 5 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है. 

जूनी

कन्नड़ फिल्म जूनी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Yogi Vs Owaisi में जंग का एलान? बिहार चुनाव का सबसे बड़ा Update | Seemanchal
Topics mentioned in this article