टीवी के डेली सोप दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने का एक साधन है. वहीं कई लोग इन सीरियल्स से कनेक्ट भी करते हैं. जबकि कई कहानी को बकवास भी बोलते हैं. इतना ही नहीं हर हफ्ते सीरियल में आने वाले एक के बाद एक ट्विस्ट फैंस पसंद भी आते हैं. लेकिन कई बार यह मेकर्स को ट्रोल भी कर देते हैं. इसी बीच ऑरमैक्स की दर्शकों के सबसे पसंदीदा हिंदी टीवी शो की लिस्ट आई है, जिसने कुछ फैंस को खुश किया है तो वहीं कुछ लोगों को नाराज कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी किए गई पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट में पहले नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जबकि दूसरे नंबर पर कपिल शर्मा शो है. वहीं तीसरे नंबर पर अनुपमा सीरियल आ गया है. चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और पांचवे नंबर पर राधा मोहन सीरियल है. इसके अलावा टॉप 5 से बाहर होकर गुम हैं किसी के प्यार में छठे नंबर पर आ गया है. सातवें नंबर पर नागिन 6 है. जबकि आठवें नंबर पर इंडिया बेस्ट डांसर और नौंवें नंबर पर कुंडली भाग्य है. वहीं 10वें नंबर पर भाग्य लक्ष्मी आ गया है.
इस लिस्ट को देखने के बाद फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, नागिन 6 पिछले एक साल से इंडियन टीवी पर राज कर रहा है. दूसरे ने लिखा, राधा मोहन ओरमैक्स चार्ट्स में हैं. लेकिन टीआरपी लिस्ट में नहीं है. ऐसा क्यों. वहीं कई लोगों ने इसे फेक बताया है.
बता दें, अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक के कारण जहां फैंस के बीच नाराजगी है तो वहीं गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी फैंस को परेशान क रही है. क्योंकि सई और विराट एक-दूसरे से दूर जा रहे हैं.
Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम