रामायण और महाभारत जैसे सीरियल्स की बात करें तो सबसे पहले उन एक्टर्स की शक्लें ही याद आती हैं जो राम और सीता बने हों या फिर कौरव पांडव में से कोई एक हों. पर, हकीकत ये है कि इन सीरियल्स में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट की जरूरत होती है. कुछ ऐसे एक्टर्स भी होते हैं जो कोई अहम रोल अदा करते हैं. उनके रोल तो याद रहते हैं लेकिन वो एक्टर जेहन से उतर जाते हैं. हम आज आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कई मायथलोजिकल सीरियल्स का हिस्सा रहे. लेकिन उन्हें कभी खास पहचान नहीं मिल सकी.
कौन हैं ये एक्टर?
रामायण सीरियल में हनुमान का रोल अदा करने वाले दारा सिंह तो आपको याद ही होंगे. दारा सिंह ने इस रोल को इतना बखूबी किया था कि उन्हें भुला पाना आसान नहीं है. हनुमान की ही तरह रामायण में एक और वानर का रोल बेहद अहम माना जाता है. ये वानर थे अंगद. जिन्होंने अपने एक पैर को रावण की लंका में इस तरह जमाया था कि रावण का सिंहासन भी हिल गया था. लेकिन कोई शूरवीर उनके पैर नहीं हिला सका था. सीरियल रामायण में इस रोल को अदा करने वाले कलाकार का नाम था बशीर खान. बशीर खान ने अंगद के किरदार में जान डाल दी थी. पर अफसोस उन्हें वो पहचान नहीं मिल सकी जिसकी उम्मीद तकरीबन हर कलाकार को होती है.
इन सीरियल्स में भी दिखे बशीर खान
बशीर खान सिर्फ रामायण में ही नजर नहीं आए. इसके अलावा भी उन्होंने मायथलोजिकल सीरियल्स में काम किया. आईएमडीबी के मुताबिक बशीर खान रामायण में अंगद के रोल में दिखे. इसके अलावा वो महाभारत में दो अलग अलग रोल्स में दिखे. उन्होंने सात्यकी और महर्षि परशुराम का रोल अदा किया. इसके अलावा वो श्री कृष्ण नाम के मायथलोजिकल सीरियल में भी दिखे. इस शो में उन्होंने भौमासुर का रोल अदा किया था.