कपिल शर्मा, रुपाली गांगुली या हिना खान नहीं ये है भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला टीवी एक्टर, 8 साल बाद की वापसी तो मचा बवाल

1000 करोड़ फिल्म का हिस्सा बने इस टीवी एक्टर 8 साल बाद सीरियल में वापसी करने जा रहे हैं, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India highest paid TV actor : भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला टीवी स्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बड़े बड़े नाम, जो आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए हैं. वह टीवी के जरिए उस मुकाम तक पहुंचे हैं. इनमें शाहरुख खान से लेकर प्राची देसाई जैसी स्टार्स का नाम शामिल है. इन्हीं में एक एक्टर टीवी पर वापसी करने को तैयार है, जिसकी एक फिल्म 1000 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर चुकी है. वहीं अब सिल्वर स्क्रीन पर अपनी आवाज और एक्टिंग का जादू बिखेरने के 8 साल बाद टीवी की दुनिया में वह वापसी करने के लिए तैयार है, जिसकी झलक शो के प्रोमो में देखने को मिली है. वहीं प्रोमो ऐसा वायरल हुआ की कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो रहा है. 

हम बात कर रहे हैं एक्टर शरद केलकर की, जो 8 साल के ब्रेक के बाद सीरियल तुम से तुम तक के साथ टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं. खबरों के मुताबिक, शरद केलकर ने 3.5 लाख एक दिन की फीस ली है. वहीं यह भी कहा गया की सीरीज की अवधि 10 घंटे की होगी. इसके चलते टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शरद केलकर नंबर वन पर पहुंच गए हैं. जबकि अनुपमा में रुपाली गांगुली, तारक मेहता के दिलीप जोशी और कपिल शर्मा जैसे सितारे पीछे छूट गए हैं. 

Advertisement

शरद केलकर के टीवी शो तुम से तुम तक की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है क्योंकि शो की कहानी के अनुसार, वह 27 साल छोटी लड़की के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.हाल ही में प्रोमो दिखाया गया था, जिसमें 19 वर्षीय निहारिका चौकसी एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की देखने को मिल रही है, जिसकी मां उसके लिए अच्छा लड़का मांगती दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ एक 26 वर्षीय अमीर बिजनेसमैन आर्या (शरद केलकर का किरदार) देखने को मिल रहा है, जिसकी मां उसे एक लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए कहती है. इस आइडिया को वह रिजेक्ट कर देता है. इस प्रोमो को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि शरद केलकर तान्हाजी और बाहुबली जैसी फिल्मों से अपनी मौजूदगी से फैंस का ध्यान खींच चुके हैं. बाहुबली में उनकी प्रभास के कैरेक्टर को दी गई आवाज ने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1810.60 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. जबकि तान्हाजी ने भी 367.65 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल की थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Fire Breaking News: दिल्ली के Rohini में लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक