आशिका भाटिया नहीं बिग बॉस ओटीटी 2 से इस हफ्ते बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट! लोग बोले- आखिरकार आ ही गई गुड न्यूज

बिग बॉस ओटीटी 2 से शॉकिंग खबर सामने आई है कि इस हफ्ते एक नहीं दो कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुए फलक नाज और जद हदीद
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जहां कहा जा रहा था कि हाल ही में वाइल्डकार्ड एंट्री के रुप में एंट्री करने वाली आशिका भाटिया शो से बाहर हो गई हैं तो वहीं अब खबरें हैं कि वह नही बल्कि दो कंटेस्टेंट फलक नाज और जद हदीद शो से इविक्ट हो गया हैं. यह शॉकिंग इविक्शन उनके फैंस के लिए जहां हैरान कर देने वाला है तो वहीं सोशल मीडिया यूजर इस खबर को गुड न्यूज बताते हुए नजर आ रहे हैं. 

 इस हफ्ते डबल इविक्शन देखने को मिला है, जिसके चलते फलक नाज और जद हदीद शो से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि इस हफ्ते आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, एल्विश यादव और जिया शंकर भी नॉमिनेट हुए थे, जिसके बाद जद और फलक शो से बाहर हो गए हैं. हालांकि खबर कितनी सच है और कितनी झूठ है यह तो पता नहीं लेकिन लोगों का जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहा है. 

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "ब्रेकिंग! जद हदीद और फलक नाज़ को बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर कर दिया गया है. अगर खुश हैं तो रीट्वीट करें!" बस फिर क्या था बिग बॉस ओटीटी प्रेमियों ने अपना रिएक्शन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक यूजर ने लिखा,  “आखिरकार! अच्छी खबर है और #BiggBossOtt2 घर में सांपों के ग्रुप से अब कोई बोरियत नहीं होगी.'' दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं बहुत खुश हूं." तीसरे यूजर ने इसे करमा कहा है. 

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सलमान खान नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक होस्टिंग करते हुए नजर आए थे. वहीं कोई इविक्शन नहीं हुआ था. हालांकि दो वाइल्ड कार्ड एंट्री एल्विश यादव और आशिका भाटिया की शो में एंट्री जरुर हुई थी. जबकि इस हफ्ते होस्ट सलमान खान ने जिया शंकर और मनीषा रानी को डांट लगाई थी. 

Advertisement

एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
BREAKING: India Got Latent Case में Ranveer Allahbadia को Assam Police ने पूछताछ के लिए बुलाया