नोरा फतेही (Nora fatehi) ने अपनी जोरदार डांसिंग स्किल्स से बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है. उनके डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाते हैं. नोरा फतेही (Nora fatehi) हाल ही में 'डांस दीवाने' में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) के साथ 'साकी साकी' (Saki Saki Song) पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. नोरा फतेही (Nora fatehi Dance) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नोरा फतेही (Nora fatehi) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों का डांस शुरू होता है सेट पर एक अलग ही माहौल बन जाता है. शो की जज माधुरी दीक्षित, कॉमेडियन भारती सिंह भी नोरा फतेही और तुषार कालिया (Tushar Kalia) के परफॉर्मेंस पर अवाक रह जाते हैं.
बता दें कि नोरा फतेही (Nora fatehi) ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस आखिरी बार 'छोड़ देंगे' सॉन्ग में नजर आई थीं. इससे पहले नोरा 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग में दिखाई दी थीं. नोरा फतेही की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जल्द ही अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'स्ट्रीट डांसर 3' में देखा गया था.