VIRAL VIDEO: नोरा फतेही ने किया बड़ा खुलासा बोलीं- मैं प्रेगनेंट नहीं हूं...

नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे सभी के सामने खुलासा करती नजर आ रही हैं की वे प्रेगनेंट नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं: नोरा फतेही के खुद किया खुलासा
नई दिल्ली:

अपने कमाल के डांस मूव्स से फैन्स के दिल में उतर जाने वाली डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों नोरा, मर्जी पेस्टनजी और नीतू कपूर के साथ डांस दीवाने जूनियर्स शो में बतौर जज नजर आ रही है. इस दौरान ये तीनों सेट पर खासी मस्ती करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो के बहाने नोरा फतेही ने खुद साफ कर दिया है कि वे प्रेग्नेंट नहीं है. सोशल मीडिया पर नोरा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं: नोरा

वैसे तो प्रेग्नेंसी काफी निजी विषय होता है, लेकिन लाइमलाइट में रहने वाले फिल्म स्टार्स के लिए ये बातें उतनी निजी भी नहीं रहतीं. शायद इसीलिए नोरा फतेही ने सार्वजनिक रूप में इस वीडियों में कहना पड़ा की वो प्रेगनेंट नहीं है. दरअसल, डांस दीवाने जूनियर्स के शो पर नीतू सिंह, नोरा फतेही और मर्जी पेस्टनजी मस्ती के मूड में दिखे. इंस्टाग्राम रील में मर्जी पेस्टनजी कहते है कि हम लोग प्रेग्नेंसी के बारे में बाते करने में व्यस्त हैं और नोरा खुद को देखने में ही बिजी है. जवाब में नोरा कहती हैं कि हां वो इसलिए क्योंकि वे प्रेगनेंट नहीं है.

Advertisement

बैकग्राउंड में गूंजा बादशाह का गाना- ये लड़की पागल है... पागल है..

नोरा के ऐसा कहते ही मर्जी पेस्टनजी कहते है कि दुनिया को ये बताने के लिए धन्यवाद . इसके बाद नोरा फतेही एक जोरदार ठहाका लगाती हैं और फिर शुरु हो जाता है मस्ती का दौर. रैपर बादशाह के मशहूर सांग 'ये लड़की पागल है.. पागल है...' पर मस्ताते हुए मर्जी नोरा की तरह इशारा करते हैं.  नीतू सिंह की बहू आलिया भट्ट ने पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. 

Advertisement

VIDEO: पNDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Sports Policy 2025 को मंजूरी, Olympics 2036 की दमदार दावेदारी के लिए सरकार का बड़ा दांव