Nora Fatehi Belly Dance Video: नोरा के बेली डांस पर टेरेंस लुइस हुए हैरान, गीता कपूर बोलीं- मुंह तो बंद करो अंकल

Nora Fatehi और टेरेंस लुईस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें डांसिंग क्वीन Belly Dance करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया Nora Fatehi का वीडियो
नई दिल्ली:

नोरा फतेही ने अपने जबरदस्त डांस की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. आज नोरा टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तूती बोलती है. Nora Fatehi हाल ही में दिव्या खोसला कुमार संग 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के सेट पर पहुंचीं. यहां उनकी और Terence Lewis की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. शो के दौरान Geeta Kapur और Malaika Arora ने दोनों की जमकर खिंचाई भी की. शो का प्रोमो वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Nora Fatehi और टेरेंस लुईस की बॉन्डिंग को वैसे भी खूब पसंद किया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दिव्या के साथ नोरा ने शो मे एंट्री ली टेरेंस लुईस कहते देखे गए, 'वेलकम बैक नोरा.' उनकी इस बात को सुनकर गीता कपूर ने उनकी खिंचाई की और कहा कि इस काम के लिए मनीष पॉल है ना. शो में आगे नोरा ने अपने चिर परिचित अंदाज में कंटेस्टेंट के साथ Belly Dance भी किया.

Advertisement
Advertisement

Nora Fatehi को Belly Dance करते देख टेरेंस लुईस अवाक रह गए और उनका मुंह खुला का खुला रह गया. उन्हें देख गीता कपूर ने कहा,  'मुंह तो बंद करो अंकल.' गीता की इस बात पर टेरेंस शरमा जाते हैं. शो में नोरा फतेही और टेरेंस लुईस ने रोमांटिक डांस भी किया.

Advertisement

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'