फुकरा इंसान के भाई निश्चय मल्हान ने की शादी, रुचिका राठौड़ संग लिए सात फेरे, वायरल हुई तस्वीरें

यूट्यूब की दुनिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर निश्चय मल्हान उर्फ Triggered Insaan ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर रुचिका राठौड़ के साथ शादी रचा ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने की शादी
नई दिल्ली:

यूट्यूब की दुनिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर निश्चय मल्हान उर्फ Triggered Insaan ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर रुचिका राठौड़ के साथ शादी रचा ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें यह कपल बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहा है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए 'Forever' कैप्शन में लिखा, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट कर कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

निश्चय मल्हान, बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान के छोटे भाई हैं. इन दोनों भाइयों की पॉपुलैरिटी यूट्यूब पर किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इनके पूरे परिवार में टैलेंट भरा पड़ा है. इनकी मां डिंपल मल्हान और बहन प्रज्ञा मल्हान भी कंटेंट क्रिएटर हैं. रुचिका राठौड़ भी इस क्रिएटिव फैमिली का अहम हिस्सा बन चुकी हैं, क्योंकि वे डिंपल मल्हान के व्लॉग्स की एडिटर रही हैं और पर्दे के पीछे रहते हुए शानदार काम करती रही हैं.

पिछले साल की थी सगाई 

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में दोनों ने सगाई की थी और तभी से यह कपल फैंस की नजर में बना हुआ था. जून 2025 में शादी का वादा निभाते हुए दोनों ने सात फेरे लेकर रिश्ते को नया नाम दिया. इस खास मौके पर अभिषेक मल्हान ने भी एक बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने अपने भाई और भाभी के लिए खुद की आवाज में एक गाना तैयार किया, जिसे शादी समारोह में प्ले किया गया.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP ने भेदा उद्धव का किला! | Maharashtra News | Syed Suhail