निक्की तंबोली ने 'सात समंदर पार मैं' गाने पर चंकी पांडे के साथ जमकर किया डांस, देखें Video

जी कॉमेडी शो में इस रविवार के एपिसोड में चंकी पांडे (Chunky Pandey) होंगे स्पेशल गेस्ट, जहां निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) सिर्फ इस वीकेंड के लिए होंगी गेस्ट कॉमेडियन.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निक्की तम्बोली ने चंकी पांडे के साथ किया डांस
नई दिल्ली:

जी टीवी अपने नए रियलिटी शो जी कॉमेडी शो (Zee Comedy Show) के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस रविवार के एपिसोड में पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) स्पेशल गेस्ट के रूप में अपने दिलचस्प किस्सों और हाजिरजवाबी के साथ खूब मनोरंजन करेंगे. जहां उनकी कॉमिक पर्सनेलिटी और मजेदार चुटकुले दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे, वहीं सभी 10 कॉमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे‘ बनकर सामने आएंगे और सबको लोटपोट कर देंगे. इसके अलावा निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपना स्पेशल सेंस ऑफ ह्यूमर लेकर आएंगी, जो सिर्फ इस वीकेंड के लिए गेस्ट कॉमेडियन होंगी.

शूटिंग के दौरान सभी कॉमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और लाफिंग बुद्धा फराह खान की हाजिरजवाबी और कमेंट्स सभी को खूब गुदगुदाएंगे, वहीं चंकी पांडे (Chunky Pandey) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के डांस मूव्स सभी का जमकर मनोरंजन करेंगे. निक्की ने अपनी परफॉर्मेंस के साथ सभी को आकर्षित कर लिया, जिसमें उन्होंने एक स्पेशल एक्ट के दौरान गोवा में घूमती हुई एक मॉडल के रूप में परफॉर्म किया. उन्होंने स्पेशल गेस्ट चंकी पांडे से भी अपने साथ मंच पर आकर डांस करने की गुजारिश की. निक्की ‘सात समुंदर पार‘ गाने पर चंकी पांडे के साथ डांस करते हुए सब पर छा गईं. बिना तैयारी के किया गया उनका यह एक्ट ना सिर्फ मनोरंजक था, बल्कि बेहद मजेदार भी था.

Advertisement

निक्की तंबोली ने बताया, 'मैं चंकी पांडे की फैन हूं इसलिए उनके साथ डांस करना बहुत बढ़िया अनुभव रहा. मैं गेस्ट कॉमेडियन के रूप में दी कॉमेडी शो में आई थी, जहां चंकी पांडे स्पेशल गेस्ट थे. हम कुछ मजेदार करना चाहते थे, इसलिए हमने बिना तैयारी के एक डांस एक्ट किया. इस शो में मेरा वक्त वाकई बेहतरीन गुजरा.' जहां निक्की तंबोली का एक्ट और डांस मूव्स आपका ध्यान अपनी ओर खींचेंगे, वहीं आप इस वीकेंड के एपिसोड के दौरान ज़ी कॉमेडी शो के कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी बिल्कुल मिस नहीं कर सकते. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें