निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन, पूरी की भाई की आखिरी इच्छा

निक्की ने अपने भाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस खबर को सुनते ही अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि- निक्की के भाई के बारे में सुनकर आहत हूं. लिखा उन्हें इस खबर से झटका लगा है. भगवान उनका आत्मा को शांति दे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन हो गया है.
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 फेम कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के भाई जतिन तंबोली का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया है.परिवार ने खुद को आइसोलेट किया हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका भाई पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती था. वहीं 29 साल के जतिन कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे. निक्की ने बताया कि उन्हें लंग्स में भी परेशानी हो रही थी. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर की जनकारी दी है. 

पिछले दिनों निक्की  (Nikki Tamboli) ने घर में भाई के स्वस्थ होने के लिए पूजा रखी थी साथ ही फैंस को भी भाई के लिए दुआएं मांगने की अपील की थी. बता दें कि एक्ट्रेस के भाई चाहते थे की वे 'खतरों के खिलाड़ी' में जाएं. निक्की ने भाई के इस सपने को पूरा करने के लिए  'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर स्वीकार किया. निक्की को बस इस बात का इंतजार था कि भाई जल्द ठीक होकर घर लौटेगा और उन्हें इस शो में देखेगा, लेकिन भाई के निधन की खबर सुनकर निक्की पूरी तरह टूट गई हैं.

Advertisement

Nikki Tamboli

Advertisement

निक्की ने अपने भाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस खबर को सुनते ही अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा कि- निक्की के भाई के बारे में सुनकर आहत हूं. लिखा उन्हें इस खबर से झटका लगा है. भगवान उनका आत्मा को शांति दे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी तो ना जाने कब होगी, जंग ही और तेज हो गई है