बिग बॉस मराठी 5 में भी निक्की तम्बोली की चर्चा, होस्ट रितेश देशमुख ने इस वजह से पूरे महाराष्ट्र से मंगवाई माफी 

Bigg Boss Marathi 5 Latest Episode: बिग बॉस मराठी सीजन 5 के पहले वीकेंड का वार पर बिग बॉस 14 फेम कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली को होस्ट रितेश देशमुख ने खूब खरीखोटी सुनाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस मराठी 5 में रितेश देशमुख ने निक्की तम्बोली की लगाई क्लास
नई दिल्ली:

Bigg Boss Marathi 5 Weekend Ka Vaar Episode: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जहां खत्म हुआ है तो वहीं बिग बॉस मराठी सीजन 5 की शुरूआत हो गई है. इस बार शो में निक्की तम्बोली भी हिस्सा बनती दिखाई दीं, जो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. जहां उनके लड़ाइयों की चर्चा खूब सुनने और देखने को मिली. लेकिन बिग बॉस मराठी में भी अब वह सुर्खियों में हैं. दरअसल, वहीं पहले वीकेंड का वार पर होस्ट रितेश देशमुख ने सभी घरवालों की क्लास ली. वहीं खासकर निक्की तम्बोली को साथी कंटेस्टेंट और सीनियर एक्ट्रेस वर्षा उसगावकर के साथ बद्तमीजी करने को लेकर खरीखोटी सुनाई. इतना ही नहीं उनसे पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगने के लिए भी कहा.

लेटेस्ट एपिसोड में रितेश देशमुख बड़े बुरे मूड में नजर आते हैं और निक्की तम्बोली के बिहेवियर को लेकर निराशा जताते हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वर्षा उसगांवकर और निक्की के बीच बड़ी लड़ाई घर में देखने को मिली थी. इस दौरान निक्की ने सीनियर एक्ट्रेस की खूब बेइज्जती की. 

Advertisement

इसके अलावा रितेश देशमुख ने वर्षा उसगांवकर से भी बात की औऱ मुद्दे को बबलगम की तरह खींचने के ऊपर फटकार लगाई. गौरतलब है कि बिग बॉस मराठी 5 28 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है. शो में 16 सेलेब्रिटिज ने एंट्री की थी. वहीं जल्द पहला इविक्शन देखने को मिलेगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour