निक्की तंबोली और वरुण सूद Beach पर यूं चिल करते आए नजर, Video हुआ वायरल

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और वरुण सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जहां वरुण सूद Beach पर पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) वरुण सूद (Varun Sood) वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की शुरुआत हो चुकी है. शो की शूटिंग शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. चाहें श्वेता हों आस्था, निक्की या दिव्यांका अपने फैंस को निराश होने का मौका नहीं देती हैं. KKK-11 के कंटेस्टेंस्ट अपने ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज के चलते इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इसी बीच निक्की तंबोली  (Nikki Tamboli) और वरुण सूद (Varun Sood) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जहां वरुण सूद बीच किनारे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. उनके एक्सरसाइज करने का स्टाइल  फैंस को खास पसंद आ रहा हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli Video) और आस्था गिल बीच साइड चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं. इसी बीच वरुण सूद (Varun Sood)और विशाल सिंह वर्कआउट करते हैं. इसके बाद वरुण निक्की की ड्रीम चेयर को उठा कर  एक्सरसाइज करना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद निक्की इतनी डर जाती हैं कि उनकी हालत खराब हो जाती है. वे डरती हैं कि वे चेयर से गिर ना जाएं. फैंस द्वारा ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले निक्की के बीच फोटोज काफी पसंद किए गए थे. जहां वे  वरुण सूद और विशाल सिंह के साथ नजर आ रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

निक्की तंबोली के वर्कफ्रंट की बात करें तो  (Nikki Tamboli Instagram) इस शो के बाद वे जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर आने वाली हैं. वे अब एक  पंजाबी म्यूजिक वीडियो "कल्ला रह जाएगा" में नजर आएंगीं. इस म्यूजिक वीडिया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. जिसमें वे काफी क्यूट दिख रही हैं. निक्की की इस एल्बम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article