Nia Sharma की वायरल हुईं जन्मदिन की तस्वीरें, फैंस बोले- बस Birthday Cake की तस्वीर मत शेयर करना... 

निया शर्मा की बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वन पीस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
निया शर्मा की वायरल हुईं जन्मदिन की तस्वीरें
नई दिल्ली:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वे अपने फैशन और आउटफिट्स को लेकर आए दिनों चर्चाओं में बनी रहती हैं. फिलहाल तो बता दें की हाल ही में निया शर्मा ने अपना 31वां  जन्मदिन मनाया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है उन्होंने वॉयलेट कलर का वनपीस कैरी किया है. जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. फैंस की भी उनकी पोस्ट पर खास प्रतिक्रिया देखी जा सकती है.

वायरल हो रही हैं तस्वीरें
निया शर्मा (Nia Sharma) आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने बर्थडे सेलीब्रेशन की गई तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. उनकी ये क्लिप्स उनके फैन पेज पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि निया के सामने एक नहीं बल्कि कई केक्स की लाइन लगी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके दोस्त और फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं. फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'आप कॉन्फिडेंट और इंडिपेंडेंट गर्ल हो यह देखकर अच्छा लगा' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'जन्मदिन की बधाई, लेकिन बर्थडे केक की तस्वीर मत शेयर करना'

Advertisement
Advertisement

पॉपुलर फेस हैं निया 
निया शर्मा (Nia Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल "काली" से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान "एक हजारों में मेरी बहना है" सीरियल से मिली थीं. इसके बाद जी टीवी के सीरियल "जमाई राजा" में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?