अपनी नई गाड़ी में यूं चिल करती दिखीं निया शर्मा, हवा में लहराते बाल देख फैंस बोले-ये रेशमी जुल्फें...

निया शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा कोल्ड शोल्डर के टॉप में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही देखा जा सकता है कि वे अपनी नई गाड़ी से राइडिंग पर निकली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अपनी नई गाड़ी में यूं चिल करती दिखीं निया शर्मा
नई दिल्ली:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आए दिनों सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यही वजह है कि निया शर्मा पॉपुलर एक्ट्रेस कि लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इतना ही नहीं उनके एक नहीं बल्कि कई फैन कल्ब हैं. जिसपर निया के रेलुगर अपटेड्स सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं, हाल ही निया ने अपने ऑफिशियल चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा जा सकता है कि वे इस तरह से राइडिंग करती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो 
निया शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा कोल्ड शोल्डर के टॉप में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही देखा जा सकता है कि वे अपनी नई गाड़ी से राइडिंग पर निकली हैं. हवा में लहराते उनके बाल फैंस का दिल जीत रहे हैं एक यूजर ने लिखा- ये रेशमी जुल्फें. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या बात है निया. बता दें कि इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


बैक टू बैक रिलीज हो रहे हैं निया के गाने 
निया शर्मा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'काली' सीरियल से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 'इश्क में मरजावां', 'एक हजारों में मेरी बहना है',  'जमाई राजा' में नजर आ चुकी हैं.  इतना ही नहीं हाल ही में उनका गाना 'फूंक ले' भी रिलीज हुआ है जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इससे पहले निया का 'सात समंदर' और 'दो घूंट' भी गाना रिलीज हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG