Nia Sharma ने स्लो मोशन वॉक के साथ यूं किया डांस, एक्ट्रेस के Video ने जीता फैन्स का दिल

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने ‘वेस्टिंग माय यंग इयर्स’ गाने पर अपना डांस करता हुआ एक बड़ा ही ग्लैमरस वीडियो पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वायरल हुआ निया शर्मा (Nia Sharma) का यह डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक निया शर्मा (Nia Sharma) हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस भी उन पर फिदा हो जाते हैं. अब एक बार फिर से 2013 में रिलीज हुए ‘इफ यू वेट (If You Wait)' एलबम के ‘लंदन ग्रामर (London Grammar)' के गाने ‘वेस्टिंग माई यंग इयर्स (Wasting my young years)' पर अपना एक डांस वीडियो निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. यही वजह है कि एक बार फिर से सोशल मीडिया पर निया शर्मा (Nia Sharma) ने धूम मचा कर रख दी है.

निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें वे किसी बड़े ही खूबसूरत जगह पर ‘वेस्टिंग माई यंग इयर्स (Wasting my young years)' पर स्लो मोशन में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का बड़ा ही ग्लैमरस आउटफिट पहन रखा है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. निया शर्मा (Nia Sharma) के इस वीडियो को उनके फैंस कितना पसंद कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पोस्ट को मिले लाइक्स अब 70 हजार तक पहुंचने जा रहे हैं.

Advertisement

अभी 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया में निया शर्मा (Nia Sharma Photos) की फेरी लुक वाली तस्वीरों ने भी उनके फैंस को दीवाना बना दिया था. एक्ट्रेस (Nia Sharma Serials)  के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द निया शर्मा (Nia Sharma) को ‘जमाई राजा 2.0  (jamai Raja 2.0)' के दूसरे सीजन में भी देखा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर