निया शर्मा को चढ़ा पोल डांस का शौक, वीडियो शेयर कर बोलीं- मेरी हड्डियां टूट रही हैं

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' हाल ही में रिलीज हुआ है. अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
निया शर्मा सीख रही हैं पोल डांस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' हाल ही में रिलीज हुआ है. निया ने अपने इस म्यूजिक वीडियो का बहुत ही जोर-शोर से प्रचार भी किया है. वह इसका प्रचार करने के लिए बिग बॉस 15 के सेट पर भी पहुंची थीं. लेकिन अब जमाई राजा फेम एक्ट्रेस को पोल डांस का शौक चढ़ा है. निया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. फैन्स उनके अंदाज को पसंद कर रहे हैं. वैसे भी निया शर्मा अकसर कुछ न कुछ नया अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर करती रहती हैं.

निया शर्मा इस वीडियो में पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे लगा ही नहीं कि मेरी हड्डियां टूट रही हैं. दूसरा दिन है, और यह बहुत ही प्रेरणादायक है.' इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि उन्होंने इस मुश्किल डांस फॉर्म की प्रैक्टिस हाल ही में करनी शुरू की है. लिखा भी है कि डांस सीखना शुरू करने का यह दूसरा दिन है. 

Advertisement

बता दें कि निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 'काली' सीरियल से की थी, लेकिन उन्हें प्यार 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिला. इसके बाद निया शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे नागिन, ट्विस्ट, इश्क में मरजावां, फेयर फैक्टर, जमाई राजा और जमाई 2.0 में भी नजर आईं. इन सीरियल्स से निया ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है.

Advertisement

Netflix की वेब सीरीज 'यह काली काली आंखें' की टीम से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India